शर्मिला टैगोर ने पूरे परिवार संग मनाया 80वां जन्मदिन, सारा ने शेयर की खास तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:51 AM (IST)
नारी डेस्क: शर्मिला टैगोर ने अपने 80वें जन्मदिन पर पूरे परिवार के साथ धूमधाम से जश्न मनाया। दिग्गज अदाकारा ने इस खास दिन को अपने परिवार के बीच सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उनकी पोती सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं।
पूरे परिवार ने मनाया साथ में जश्न
शर्मिला टैगोर के इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार उनके साथ नजर आया। बेटे सैफ अली खान, बहू करीना कपूर, बेटियां सोहा अली खान और सबा अली खान के साथ दामाद कुणाल खेमू भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
केक काटकर किया सेलिब्रेट
शर्मिला टैगोर ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और इसके बाद पूरे परिवार के साथ फोटोशूट भी कराया। व्हाइट सूट में शर्मिला टैगोर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, उनकी पोती सारा अली खान पिंक ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थीं।
सारा ने शेयर की तस्वीरें
सारा अली खान ने अपनी दादी के साथ पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही, उन्होंने अपने पिता सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट की। करीना इस दौरान व्हाइट शर्ट में नजर आईं।
सारा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो दादी जान, हमारे परिवार की आन और शान।"
करीना का खास पोस्ट
इससे पहले करीना कपूर ने अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ एक फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा, "अब तक की सबसे बढ़िया गैंगस्टा कौन है? क्या मुझे यह कहने की जरूरत है? मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह सबसे बेस्ट हैं।"
शर्मिला टैगोर के इस खास दिन पर उनकी फैमिली के साथ बिताए पलों ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। 80 साल की उम्र में भी उनका अंदाज और सादगी लोगों के लिए प्रेरणा है।