फिल्म इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा, राकेश रोशन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई। उनकी बेटी सुनैना रोशन ने बताया कि अब वे ठीक हैं और आराम कर रहे हैं।
16 जुलाई को हुई तबीयत बिगड़ने की घटना
राकेश रोशन की सेहत 16 जुलाई को अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सुनैना ने मीडिया से बातचीत में बताया, “पापा की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और अब वे ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट हो गए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”
परिवार का पूरा साथ, ऋतिक रोशन भी अस्पताल में मौजूद
परिवार की देखरेख में राकेश रोशन जल्द ठीक होने की उम्मीद है। बेटे ऋतिक रोशन अस्पताल में लगातार अपने पिता के साथ हैं। उनकी बहन सुनैना और सबा आजाद भी इस मुश्किल वक्त में उनके साथ मौजूद हैं। वहीं, राकेश की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने परिवार के निजी मामलों पर कोई टिप्पणी करने से मना किया है।
‘कृष 4’ और ‘वॉर 2’ में कर रहे हैं काम
इस साल राकेश रोशन ‘कृष 4’ के कारण भी सुर्खियों में हैं। शुरू में वे खुद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे, लेकिन बाद में इस जिम्मेदारी को अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप दिया। ऋतिक इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा राकेश रोशन आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ में भी नजर आएंगे, जिसका प्रदर्शन अगस्त में होगा।
राकेश रोशन की सेहत अब स्थिर है और जल्द ही वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने काम पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। फैंस को उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।