मिस यूनिवर्स से करोड़ों की मालकिन तक: 100 करोड़ वाली आलीशान जिंदगी, जानें कैसे करती हैं कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:28 PM (IST)

 नारी डेस्क: सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना बर्थडे मनाने वाली हैं। मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में अपने दमदार किरदारों से बॉलीवुड में खास जगह बनाई। सुष्मिता न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने लग्जरी लाइफस्टाइल, क्लासी पर्सनैलिटी और स्वतंत्र जीवनशैली के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं।

100 करोड़ की नेटवर्थ

GQ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन की कुल नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये के आसपास है। वह फिल्मों, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं। एक फिल्म के लिए वह करीब 3 से 4 करोड़ रुपये लेती हैं, जबकि ब्रांड प्रमोशन के लिए 60 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा उन्होंने कई जगहों पर स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कर रखे हैं, जिससे उनकी आमदनी और बढ़ जाती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

लक्जरी प्रॉपर्टीज का बड़ा कलेक्शन

सुष्मिता सेन का मुंबई में एक शानदार लग्जरी घर है, जिसकी झलक अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिलती है। इसी के साथ मुंबई में उनकी एक और प्रॉपर्टी है, जिसे वे निवेश के तौर पर रखती हैं। भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुष्मिता के पास कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनसे उनकी इंवेस्टमेंट वैल्यू लगातार बढ़ती रहती है। उनका रहने का अंदाज़ उनके रॉयल और एलिगेंट लाइफस्टाइल को दिखाता है।

एक्ट्रेस नहीं, सफल बिजनेसवुमन भी

सुष्मिता सेन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करतीं, बल्कि बिजनेस में भी उनका हाथ मजबूत है। दुबई में वह एक जूलरी स्टोर चलाती हैं, जो काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी तंत्रा एंटरटेनमेंट की मालिक हैं। साथ ही वह Sensazione नाम की कंपनी भी चलाती हैं, जो स्पा और होटल बिजनेस से जुड़ी है। इन सभी बिजनेस से उनकी कमाई और भी बढ़ जाती है और उनकी लाइफस्टाइल को शानदार बनाए रखती है।

लक्जरी कारों का शौक

सुष्मिता सेन को लग्जरी कारों का बेहद शौक है, और उनके कार कलेक्शन से यह साफ झलकता है। उनके गैरेज में Mercedes AMG GLE 53 Coupe, BMW 7 Series 730 Ld, Lexus LX 470, BMW X6, Audi Q7 और Fiat Linea जैसी कई हाइ-एंड कारें मौजूद हैं। उनकी कारों की लिस्ट बताती है कि उन्हें स्टाइलिश और पावरफुल वाहनों का कितना शौक है।

पर्सनल लाइफ – दो बेटियों की सिंगल माँ

सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है, लेकिन वह दो बेटियों रेने और अलीषा की सिंगल माँ हैं। उन्होंने दोनों को गोद लिया है और अकेले ही उनकी परवरिश कर रही हैं। वह अक्सर अपनी बेटियों के साथ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अपने काम और बच्चों के बीच शानदार संतुलन बनाना ही उनकी मजबूत और स्वतंत्र सोच को दर्शाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

वर्क फ्रंट – दमदार किरदारों की रानी

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ ने उन्हें नए फैनबेस के साथ एक मजबूत डिजिटल स्टार बना दिया। ‘आर्या’ के दो सीजन हिट रहे और सुष्मिता के किरदार की खूब तारीफ हुई। 2023 में वह फिल्म ‘ताली’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाई। इस किरदार ने भी उन्हें खूब सराहना दिलाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static