ब्लाउज के डिजाइन लहंगा और साड़ी के साथ करे ट्राई
punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 12:22 PM (IST)
ब्लाउज डिजाइन: शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, जिसके लिए वह बेस्ट लहंगा चूज करती है। लड़कियां लहंगा खरीदते समय उसके कलर और डिजाइनिंग का खास ख्याल रखती हैं लेकिन वह ब्लाउज डिजाइन blouse ka design पर ध्यान ही नहीं देती। अब समय आ गया है कि आप बोरिंग ब्लाउज के डिजाइन (blouse ki design) को गुड़बाय कह दें क्योंकि मार्केट में अब ब्लाउज के बैक डिजाइन की भी काफी वैरायटी आ चुकी है, जो ट्रैंडी होने के साथ उन्हें मॉडर्न ब्राइडल लुक भी देंगे। लहंगे के साथ-साथ आप इन फैंसी ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ भी ट्राई सकती हैं। चलिए देखते हैं ब्लाउज बैक डिजाइन के कुछ ट्रैंडी स्टाइल।