सांवलेपन पर छलका बिपाशा का दर्द, कहा- एक्टिंग से ज्यादा होती थी रंग की चर्चा
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 04:10 PM (IST)
हाल में ही हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने ब्राण्ड 'फेयर एंड लवली' क्रीम से 'फेयर' शब्द हटाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद कई लोगों ने अपनी त्वचा के रंग को लेकर बातें की। एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। बिपाशा ने पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उन्हें सांवला रंग होने पर लोगों के ताने सुनने पड़ते थे।
सांवली रंगत के लिए बचपन में सुने ताने
बिपाशा ने लिखा- 'जब मैं बड़ी हो रही थी तो एक बात हमेशा सुनती थी कि बोनी, सोनी से ज्यादा सांवली है। हालांकि मेरी मां भी सांवली हैं और मैं काफी हद तक उनकी तरह ही दिखती हूं लेकिन जब मैं बच्ची थी तो मेरी दूर के रिश्तेदारों में रंग को लेकर ये चर्चाएं हुआ करती थीं?'
एक्टिंग से ज्यादा होती थी रंग की चर्चा
अपने करियर के शुरूआती दौर के बारे में बताते हुए बिपाशा ने आगे लिखा- '15-16 की उम्र में मैंने मॉडलिंग शुरू की और मैंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट भी जीता। सभी अखबार में यही लिखा था, कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर। मैं हैरान रह गई कि सांवला रंग मेरी पहली विशेषता कैसे हो सकती है? मुझे फिर इस बात का बुरा लगा कि आखिर मुझे ऐसे नामों, विशेषणों से क्यों संबोधित किया जा रहा है।'
आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'दुनिया घूम कर मैं फिर भारत वापिस आ गई और फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। फिर मैंने अपनी पहली फिल्म अजनबी की। मुझे सभी ने स्वीकार किया और प्यार दिया लेकिन मेरे साथ वे डस्की वाला संबोधन हमेशा ही जुड़ा रहा। हालांकि, तब तक मैं अपने सांवलेपन से प्यार करने लगी थी। मेरा सांवला रंग चर्चा का मुख्य विषय होता था
आखिर में बिपाशा ने कहा- 'पिछले 18 सालों से बहुत सारी स्किन केयर कंपनियों ने मुझे बहुत सारे पैसों के साथ ऑफर दिया लेकिन मैं हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिकी रही।' बिपाशा के फिल्मी सफर की बात करें तो वह उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस है।
बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को एक साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। बता दें कि ये बिपाशा की पहली शादी है जबकि करण की तीसरी लेकिन दोनों साथ में बहुत खुश हैं।
आपकी इस मामले में क्या राय है कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।