बिना वैक्स या शेविंग हाथ और पैरों के बाल होंगे जड़ से गायब, बस अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 03:22 PM (IST)

नारी डेस्क: हाथ और पैरों के अनचाहे बाल हटाने के लिए कई लोग वैक्सिंग और शेविंग का सहारा लेते हैं। लेकिन इनसे कभी-कभी त्वचा पर जलन, खुजली, या काले दाग पड़ सकते हैं। इसके अलावा, बार-बार शेविंग करने से बाल जल्दी वापस उग आते हैं और वैक्स करवाने से दर्द भी होता है। अगर आप इन उपायों से बचना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं 4 नेचुरल और असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आप आसानी से बालों को जड़ से निकाल सकते हैं, बिना किसी दर्द या नुकसान के।

बेसन और कच्चा दूध

बेसन और कच्चा दूध एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है जो हाथ और पैरों के बालों को हटाने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाकर सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से इसे रगड़ें। बेसन के साथ ही बाल भी हट जाएंगे और त्वचा की टैनिंग भी कम होगी, जिससे आपकी त्वचा और भी चमकदार नजर आएगी।

PunjabKesari

चावल का आटा

चावल के आटे का उबटन भी एक प्रभावी तरीका है। चावल के आटे में पका हुआ पपीता डालकर उसे अच्छी तरह से मैश करें। अब इस पेस्ट को हाथ और पैरों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर त्वचा को रगड़ते हुए बालों को हटाएं। यह तरीका बालों को जड़ से निकालने में मदद करता है और त्वचा को भी मुलायम बनाता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: लंबे और घने बालों के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

नींबू और शहद

नींबू और शहद का मिश्रण भी बालों को हटाने का एक प्रभावी तरीका है। नींबू का रस त्वचा की रंगत को सुधारता है और शहद बालों को जड़ से हटाने में मदद करता है। इसके लिए नींबू का रस और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और 20-25 मिनट तक छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से त्वचा को पोछ लें। इस उपाय को हफ्ते में 1-2 बार करने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

PunjabKesari

मसूर की दाल और आलू का रस

मसूर की दाल भी बालों को हटाने के लिए एक प्रभावी उपाय है। मसूर की दाल का बारीक पेस्ट बनाकर उसमें आलू का रस डालें। आलू का रस बालों की जड़ को कमजोर करता है और प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। इस पेस्ट को हाथ और पैरों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को लगाने से अनचाहे बाल धीरे-धीरे खत्म हो सकते हैं।

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना वैक्स और शेविंग के हाथ और पैरों के बाल हटा सकते हैं। ये न केवल बालों को जड़ से हटाते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को भी मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं। इन उपायों को नियमित रूप से करने से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static