''मामा कब बना रही हो?'' पैपराजी के सवाल पर भारती बोलीं- आप लोग अकेला तो छोड़िए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 05:01 PM (IST)

काॅमेडियन भारती सिंह अक्सर अपनी काॅमेडी को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी को 4 साल हो गए हैं। ऐसे में फैंस दोनों के पेरेंट्स बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारती अपने मां बनने को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। भारती का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल, सामने आया वीडियो डांस दीवाने की सेट से है। जिसकी शूटिंग पूरी कर भारती अपनी वैनिटी वैन में जा रही है। तभी वहां मौजूद पैपाराजी उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगते हैं। इस दौरान भारती पैपाराजी से कहती हैं, 'देखते रहिए डांस दीवाने और कपिल शर्मा शो। डांस दीवाने 8 बजे से लेकर 9.30 बजे तक और उसके तुरंत बाद लगा लेना कपिल शर्मा शो। तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर्स काॅमेडियन से पूछते हैं, हम मामा कब बनेंगे, आपके बच्चों के?'

PunjabKesari

इस पर भारती जवाब देते हुए कहती हैं, 'अब तो सबको बच्चे का इंतजार हो रहा है। आप लोग अकेला छोड़िए, फिर करते हैं कुछ। भारती सिंह के इस मजाकिया अंदाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि भारती सिंह साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। भारती और हर्ष ने एक-दूसरे से रिएलिटी शो 'काॅमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। जहां भारती एक कंटेस्टेंट थी जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। दोनों पहले दोस्त बनें और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं अगर काम की बात करें तो भारती सिंह पति हर्ष लिंंबाचिया के साथ 'डांस दीवाने' को होस्ट करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह कपिल शर्मा के शो में भी लोगों को हंसा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static