मजदूर पिता का एकलौता बेटा देश के लिए हो गया शहीद, मां ने तिरंगे में दी अंतिम विदाई
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:29 PM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव लगातार गहराता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन भारी गोलीबारी और ड्रोन हमले किए गए, जिनमें एक भारतीय जवान और दो स्थानीय नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना और बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 आतंकियों को ढेर कर दिया और पाकिस्तान की एक चौकी भी नष्ट कर दी।
गोलाबारी में शहीद हुआ जवान, दो नागरिकों की मौत
पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में आंध्र प्रदेश के अग्निवीर जवान एम. मुरली नाइक शहीद हो गए। बारामूला के उरी सेक्टर में एक महिला की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। सांबा और जम्मू जिले में भी गोलाबारी से घरों को नुकसान पहुंचा है और कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।
BSF की कार्रवाई: 7 आतंकी मारे गए, पाकिस्तानी चौकी तबाह
बीएसएफ को गुरुवार रात जम्मू के सांबा जिले में आतंकियों के एक बड़े समूह की घुसपैठ की कोशिश का पता चला। जवाबी फायरिंग में 7 आतंकी मारे गए। गोलीबारी पाकिस्तानी चौकी 'ढांढर' से हो रही थी, जिसे भारतीय बलों ने तबाह कर दिया।
300 से 400 ड्रोन से हमला करने की कोशिश
भारतीय सेना के अनुसार, 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान ने 36 जगहों पर 300 से 400 ड्रोन के ज़रिए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। जम्मू से लेकर लेह और सर क्रीक तक ड्रोन भेजे गए। भारतीय सेना ने अपनी आधुनिक प्रणालियों की मदद से इनमें से कई ड्रोन मार गिराए।
नागरिकों को ढाल बनाकर हमले कर रहा पाकिस्तान
सेना ने बताया कि पाकिस्तान अपनी नागरिक उड़ानों को चालू रखते हुए हमले कर रहा है, जिससे हवाई सुरक्षा को खतरा हो रहा है। कई जगहों पर नागरिकों के घरों पर भी गोलाबारी की गई। मोहम्मद अबरार नामक व्यक्ति की मौत, पत्नी समेत अन्य घायल।
ये भी पढ़ें: भारत-पाक जंग के बीच कुशाल टंडन की मां ने तुर्की की ट्रिप कैंसिल की, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान
राजौरी, अखनूर और कुपवाड़ा जिलों में भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी हमला किया। पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। दर्जनों पाकिस्तानी चौकियों और ठिकानों को निशाना बनाया गया।
पहलगाम हमला बना तनाव की वजह
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया। सीएम और एलजी ने लिया हालात का जायजा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू और उरी सेक्टर का दौरा किया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को बार-बार सीमा पर तनाव बढ़ाने से खुद ही नुकसान होगा। सीएम ने गोलाबारी पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों और अस्पतालों का भी निरीक्षण किया।
भारत-पाक सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। भारतीय सुरक्षा बलों की सतर्कता और जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तान को लगातार नुकसान हो रहा है। नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं।