X हसबैंड के निधन से बुरी तरह टूटी ''भाबीजी घर पर हैं'' फेम एक्ट्रेस, ढाई महीने पहले ही हुआ था दोनों का तलाक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:40 AM (IST)

नारी डेस्क: भाबीजी घर पर हैं की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे अब इस दुनिया में नहीं रहे। 19 अप्रैल, 2025 को उनका निधन हो गया। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष लंबे समय से लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे। अपने जीवन के अंतिम दिनों में भी, कथित तौर पर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसी साल ही शुभांगी अपने पति से अलग हुई थी। 

PunjabKesari
इस जोड़े ने 2003 में शादी की और 22 साल तक साथ रहे। 5 फरवरी, 2025 को शुभांगी और पीयूष को तलाक मिल गया। शुभांगी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह और पीयूष एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। हालांकि वह अपने पूर्व पति जिसके साथ उन्होंने 22 साल बिताए थे, के खोने का शोक मना रही हैं और सदमे में हैं। करीबी ने कहा- शुभांगी एक मजबूत महिला हैं और उन्होंने अपने काम को अपनी वर्तमान स्थिति को प्रभावित नहीं करने दिया, इसलिए उन्होंने खुद को संभालते हुए दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है एक्ट्रेस ने पहले बेटी के खातिर तलाक नहीं लिया था लेकिन इस साल 5 फरवरी, 2025 को दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया था। शुभांगी अत्रे की बेटी 18 साल की है, जिसका नाम आशी है। एक्ट्रेस ने तलाक को लेकर कहा था कि- हमें साथ नहीं रहते हुए लगभग एक साल हो गया है. हमने अपनी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की. एक मजबूत रिश्ते के लिए इज्जत, दोस्ती, भरोसा और साथ जरूरी होता है, अब हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी जिंदगी और करियर पर ध्यान देने का फैसला किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static