वो चीखता रहा बेटियां डंडे मारती रही और फिर अगले दिन फंदे से लटका मिला पिता, बेहद ही दुख भरी है ये कहानी
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:30 PM (IST)

नारी डेस्क: कहा जाता है कि बेटे भले ही अपने मां- बाप से मुंह फेर ले लेकिन बेटियां उम्र भर उनका साथ देती हैं। पर आज जो हम खबर बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपको दुख भी होगा और चिंता भी होगी कि अगर बेटियां भी ऐसी होने लगी ताे इस संसार का क्या होगा। लाेगों की उस समय रूह कांप गई जब एक वीडियो में लड़कियों द्वारा अपने पिता की पिटाई करते देखा गया।
यह भी पढ़ें: हमेशा साड़ी पहनकर स्टेडियम आती है इस क्रिकेटर की पत्नी
यह घटना है मध्य प्रदेश के मुरैना की, जहां हरेंद्र मौर्य नाम के एक शख्स का शव फंदे से लटका मिला। हरेंद्र ने आत्महत्या की या उसकी मौत के पीछे की वजह कुछ और है, इस बात की जांच अभी पुलिस कर ही रही थी कि एक ऐसा वीडियो आया जिसे देख लोगों का बेटियों से भी भरोसा उठ जाएगए। इस वीडियो में हरेंद्र पर उसकी बेटियां बेरहमी से डंडे बरसाती नजर आ रही हैं। हैरानी तो इस बात की है कि इस सब में उनकी पत्नी ने भी पति का साथ ना देते हुए बेटियाें का साथ दिया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी हाथ में पकड़ने से पहले अनुष्का के पास दौड़ते हुए पहुंचे विराट
वीडियो में देखा गया कि व्यक्ति चीखता रहा लेकिन उसकी दोनों बेटियां उसे बेरहमी से मारती रहीं। इन बेटियाें ने कभी अपने पिता के बाल नोचे गतो कभी इसके शरीर पर डंडे बरसाए । इस घटना के अगले दिन इस बेबस पिता की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस अब यह पता कराने की कोशिश कर रही है कि क्या इस शख्स ने मारपीट के कारण सुसाइड किया है या उसके सुसाइड का झूठा नाटक किया गया है।