बच्चों के कमरे को दें ड्रिमी लुक, यहां से लीजिए आइडियाज

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 01:00 PM (IST)

घर बनाने के समय सभी लोग इसके कमरों को कुछ अलग तरीके सजाने की सोचते हैं। ऐसे में बात अगर बच्चों के रूम की करें तो इसे तैयार करने के लिए खास ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि बच्चे रूम में अच्छे से रह और एन्जॉय कर सके। ऐसे में अगर आप अपने लाडले व लाडली के कमरे को कुछ अलग तरीके से सजाना चाहते हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल रूम डेकोरेशन आडजियाज लेकर आए है, जो आपके बच्चों को बेहद पसंद आएंगे। तो चलिए देखते हैं कुछ लेटेस्ट तस्वीरें...

nari,PunjabKesari

दीवारों पर कार्टून करेक्टर रूम को एक अलग लुक देंगे। 

 

nari,PunjabKesari

अगर आपके बच्चा कलरफुल चीजों को पसंद करता है तो आप कमरे की दीवार पर Rainbow बनाने के साथ फर्नीचर भी अलग-अलग रंग का चुन सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

सात रंगों का रेनबो कमरे की छत पर बना भी बेहद अट्रैक्टिव लगेगा। 

nari,PunjabKesari

रूम की छत पर लाइस्ट भी एक अलग लुक देगी।

nari,PunjabKesari

कमरे की स्पेस बचाने के लिए ऐसे बेड को लगाया भी जा सकता है। 

nari,PunjabKesari

बेड के पास बच्चे के खिलौने रख कर भी रूम को सजाया जा सकता है। 

nari,PunjabKesari

आ अपनी बेबी गर्ल के लिए पिंक कलर को चुन कर सारा कमरा इससे तैयार करवा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

बेबी पिंक कलर से रूम का पेंट करने के साथ सारा सामान भी उसी रंग का रखना एक अच्छा आइडिया रहेगा। 

nari,PunjabKesari

खिड़की के पास स्टाइलिश बेड रखने के साथ बच्चे के खिलौने व बेड की एक ओर उसकी किताबें भी रख सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

दीवारों पर अपनी बेबी गर्ल की फेवरेट डोल्स के पोस्ट या पेंटिंग बनाना बेस्ट रहेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static