Fashion: सुरभि ज्योति की खूबसूरत ईयररिंग्स कलेक्शन (See Pics)

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 07:16 AM (IST)

फेसम टीवी सीरियल नागिन-3 में बेला का किरदार निभा सुरभि घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं। ऑन स्क्रीन ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी सुरभि काफी स्टाइलिश हैं जिसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट है। आए दिन वह सोशल अकाउंड पर ग्लैमर्स तस्वीरें शेयर करती है जिसमें न केवल उनका बेस्ट वेस्टर्न व ट्रेडीशनल लुक बल्कि ईयररिंग्स कलैक्शन भी देखने को मिलती है। फैंस को उनकी ईयररिंग्स डिजाइन्स काफी पसंद आती है खासकर यंगस्टर्स गर्ल्स को। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इनकी ज्वेलरी कलैक्शन में आपको ओवरसाइज्ड हैंगिंग से लेकर झूमको की कई लेटेस्ट वैरायिटीज देखने को मिलेगी जो आपको वेडिंग से लेकर अन्य फंक्शन में ग्लैमर्स लुक दिलाने में मदद करेंगे। अगर आप भी तरह-तरह के ईयररिंग्स पहनने की शौकीन है तो टीवी की इस एक्ट्रेस से आइडिया ले सकती हैं जो आपको लेटेस्ट व ट्रैंडी ईयररिंग्स से अपडेट करवाती रहेंगी।

PunjabKesari

अगर आप इंडो-वेस्टर्न टच चाहती है तो साड़ी के साथ सुरभि की तरह टैस्सल ईयररिंग्स ट्राई करें। 

PunjabKesari

झूमको का फैशन इन दिनों खूब ट्रेंड में है तो क्यों न आप गोल्डन कलर में झूमकी स्टाइल कैरी करें। 

PunjabKesari

झूमको के साथ इस तरह का स्टाइल काफी सूट करेगा जो आप ट्रेडीशनल ड्रेसेज के साथ ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari

सुरभि के यह ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स काफी सूट करेंगे जो आपको फुल अट्रेक्शन दिलाएगे। 

PunjabKesari

आप फ्लोरल ईयररिंग्स भी ट्राई कर सकती है जिसकी डिजाइन सुरभि के इन ईयररिंग्स से ले सकते है। 

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न व ट्रेडीशनल ड्रेसेज के साथ हैगिंग ट्राई करें। 

PunjabKesari

सुरभि की ये चांदबाली ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स आप किसी भी ट्रेडीशनल ड्रेसेज के साथ ट्राई कर सकती है। 
PunjabKesari

चांदबाली स्टाइल यह ईयररिंग्स भी काफी ट्रेंड में है। 

PunjabKesari

मीनाकारी वर्क वाली यह ईयररिंग्स भी ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

आप हैगिंग में इस तरह के ईयररिंग्स भी कैरी करें। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static