Roadies XX के इस कंटेस्टेंट ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुईं दोनों की खूबसूरत तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:31 PM (IST)

नारी डेस्क: एमटीवी रोडीज 20 के कंटेस्टेंट हर्ष अरोड़ा की सगाई की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर्ष ने अपनी गर्लफ्रेंड और स्पिल्टस्विला 15 की कंटेस्टेंट रुशाली यादव के साथ 3 मार्च को अपनी सगाई की। दोनों की सगाई की तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं और हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
स्पिल्टस्विला से शुरू हुई प्रेम कहानी
हर्ष अरोड़ा और रुशाली यादव की प्रेम कहानी स्पिल्टस्विला 15 से शुरू हुई थी। शो के दौरान दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिससे दर्शक उन्हें काफी पसंद करने लगे थे। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों का रिश्ता मजबूत बना रहा, और अब उन्होंने अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देते हुए आधिकारिक रूप से सगाई कर ली है।
ये भी पढ़ें: पुरुषों से ज्यादा क्यों जीती हैं महिलाएं? इस राज को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे
सगाई की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल
हर्ष और रुशाली ने अपनी सगाई की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ रुशाली ने लिखा, "हम परफेक्ट नहीं हैं, बस एक-दूसरे के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं।" उनके इस प्यारे संदेश ने उनके फैंस का दिल छू लिया और उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।
रुशाली का प्रपोजल था खास
अगर आप कुछ समय पहले की बात करें, तो रुशाली ने हर्ष को एक खास तरीके से प्रपोज किया था। उसने प्राइवेट जेट में मिड-एयर प्रपोजल देकर सभी का ध्यान खींच लिया था, जो काफी चर्चित हुआ था। अब उनकी सगाई का तरीका थोड़ा निजी और खास था, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे।