बालों की इन 12 प्रॉब्लम्स को दूर करता है बेसन, बस हफ्ते में 2 बार यूं करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 11:05 AM (IST)

चेहरे की रंगत निखारने के लिए लड़कियां घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं इसमें बहुत सारी चीजें शामिल होती हैं। इन्हीं में से एक है बेसन। बेसन से आप चेहरे के लिए कईं पैक बनाती होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन से न सिर्फ स्किन बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। जी हां आपने सही सुना। अगर आप सुंदर और हेल्दी बाल चाहती हैं तो आप बेसन का प्रयोग करें और इसके लिए आज हम आपको होममेड बेसन पैक के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकती हैं। बेसन से बनाए यह खास हेयर पैक।

इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए

PunjabKesari

. एक कटोरी बेसन
. तकरीबन डेढ़ कप पानी
. सरसों का तेल
. ऐलोवेरा जेल
. विटामिन ई कैप्सूल

पैक बनाने कि विधी

. एक कटोरी लें
. अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें
. ध्यान रखें कि यह ज्यादा पतला न हो इसे आप थोड़ा सा गाढ़ा ही रखें
. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके इसकी पेस्ट बना लें
. अब आप इसे तकरीबन 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं
. अब आप ताजे पानी से पैक को उतारे
. इसे अच्छे से उतारने के बाद आप शैंपू करें

PunjabKesari

इन समस्याओं को दूर करता है पैक

1. अगर आपके बालों में ड्रेंडफ है या फिर रूसी है तो आप बेसन के पैक का इस्तेमाल करें
2.  इस पैक से आपके बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा
3.  गर्मियां आते ही अगर आपके बालों पर खुजली या फिर पसीने की समस्या शुरू हो जाती है तो आप इस पैक का इस्तेमाल करें
4. अगर आपके बाल पतले हैं तो आप इस पैक का इस्तेमाल करें
5. इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगाएं। इससे आपके बाल झड़ना भी बंद हो जाएंगे
6. बाल नहीं होंगे सफेद
7. डैमेज हुए बालों को बनाए हैल्दी
8. अगर आपके बालों की ग्रोथ रूक गई है तो आप बेसन के इस पैक का इस्तेमाल करें
9. गर्मियों में बाल नहीं होंगे ऑयली
10. डल बालों में डाले नई जान
11. चिपचिपे बालों से मिले राहत
12. इस पैक से जड़ें भी मजबूत होती हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static