Yellow Fashion: हल्दी सेरेमनी के परफेक्ट 10 लहंगे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 03:27 PM (IST)

अपनी शादी में खूबसूरत ड्रेसेज पहनने का सपना हर लड़की देखती है, जिसमें ब्राइडल जोड़े की सिलेक्शन सबसे खास होती है लेकिन अब वेडिंग से जुड़ी हर सेरेमनी में अलग स्टाइल की ड्रेस पहनने का ट्रेंड खूब फॉलो किया जा रहा है। हल्दी सेरेमनी हो या संगीत नाइट, लड़कियां हर फंक्शन के लिए डिफरेंट तरह की ड्रेस चूज करती हैं। हल्दी और मेहंदी दो ऐसी सेरेमनी हैं जिस पर लड़कियां ट्रडीशनल ड्रेसेज पहनना ही पसंद करती हैं और लहंगे वियर करने की डिमांड सबसे ज्यादा होती है वो भी हल्के-फुलके और ब्राइड नयॉन कलर में।
इन दिनों यैलो कलर का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। यह कलर आपकी हल्दी सेरेमनी के लिए एक दम परफेक्ट हैं तो चलिए आज हम आपको हल्दी सेरेमनी के लिए 10 बेस्ट लहंगे की कलैक्शन दिखाते हैं जो इस फंक्शन के लिए बेस्ट है। हालांकि यैलो में डिफरेंट शेड व डिजाइनिंग की च्वांइस आपकी खुद की है।