सामंथा ने बॉडीकॉन ड्रेस में ढाया कहर – सोशल मीडिया पर तारीफ कम, ट्रोलिंग हुई ज्यादा

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:56 PM (IST)

नारी डेस्क: साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हर इवेंट में उनका लुक चर्चा का विषय बन जाता है। लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा हो गया। सामंथा ने एक इवेंट में बेहद ग्लैमरस बॉडीकॉन ड्रेस पहनी, लेकिन जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

PunjabKesari

क्या पहनकर पहुंचीं सामंथा?

सामंथा ने मशहूर डिजाइनर क्रेशा बजाज की डिजाइन की गई चॉकलेट ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। यह ड्रेस कोर्सेट स्टाइल की थी, जो उनके फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

ड्रेस की फिटिंग टाइट थी और इसकी डीप नेकलाइन ने लुक को और भी एलीगेंट बना दिया। स्लीव्स स्ट्रैप स्टाइल की थीं, जिससे ट्रेंडी टच मिला। ड्रेस पर कोई भारी वर्क नहीं था, जिससे लुक क्लासी नजर आया। कमर और टॉप एरिया पर बने कट-आउट डिजाइन ने लुक में थोड़ा ड्रामा जोड़ दिया। उन्होंने राउंड शेप के ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

फैंस को पसंद आया सामंथा का लुक

सामंथा का ये हटकर स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आया। इवेंट में ज्यादातर एक्ट्रेसेस ब्लैक या सिल्वर ड्रेस में थीं, लेकिन सामंथा ने चॉकलेट ब्राउन कलर पहनकर अलग दिखने की कोशिश की, जो काफी हद तक सफल भी रही।

PunjabKesari

ट्रोलर्स को क्यों नहीं आया रास?

जहां एक तरफ फैंस सामंथा की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा दुबली बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "इसे कोई खाना खिलाओ!" दूसरे ने कमेंट किया, "कुपोषित लग रही है, बीमार लगती है।" किसी ने तंज कसते हुए कहा, "दिखाना भी है और छुपाना भी है!" इन कमेंट्स से साफ है कि लोगों को सामंथा का फिगर कुछ ज्यादा पतला लग रहा है और उन्होंने उनके पुराने लुक्स को ज्यादा बेहतर बताया।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बेटी का स्टाइलिश कॉम्बिनेशन: फ्लॉन्ट किया 5.6 लाख का महंगा बैग

38 की उम्र में फिटनेस का सबूत

सामंथा की उम्र भले ही 38 हो गई हो, लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुद को फिट रखा है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने अपनी ड्रेस से ये भी दिखा दिया कि वे आज भी उतनी ही ग्लैमरस हैं।

PunjabKesari

नतीजा – तारीफें भी मिलीं, ताने भी

इस लुक में सामंथा को जितनी तारीफें मिलीं, उतनी ही आलोचनाएं भी सुननी पड़ीं। हालांकि ट्रोलर्स कुछ भी कहते रहें, लेकिन फैंस का कहना है कि सामंथा का स्टाइल हमेशा से हटकर और शानदार रहा है। उन्होंने फिर एक बार साबित कर दिया कि वो फैशन की क्वीन हैं।

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static