बलि देने जा रहा था परिवार तभी हो गया एक्सीडेंट, बकरा तो बच गया पर 4 लोगों की चढ़ गई ''बलि''
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:23 AM (IST)

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में वीरवार को एक तेज रफ्तार ‘एसयूवी' वाहन रेलिंग तोड़ते हुए पुल से करीब 30 फीट नीचे सूखी नदी में गिर गया, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हैरानी की बात यह है कि सह लोग बकरे की बलि देने जा रहे थे, ये चमत्कार ही है कि बकरा तो बच गया लेकिन कार में सवार 4 लोग मर गए।
यह भी पढ़ें: हनुमान जी के इस मंदिर में लगती है 'प्रेतों की कचहरी'
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘तेज रफ्तार ‘एसयूवी' वाहन रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे सोमती नदी में गिर गया। एक परिवार के छह सदस्य नरसिंहपुर के दादा दरबार में बकरा और मुर्गा को प्रतीकात्मक रूप से चढ़ाने के बाद जबलपुर लौट रहे थे। इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: निक्की-तेजस्वी को मात देकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना
पुलिस ने बताया कि कार में एक मुर्गा और एक बकरी भी थी, जिन्हें परिवार पूजा के बाद बलि के लिए ले जा रहा था। हादसे में मुर्गे की मौत हो गई, जबकि बकरे का कान कट गया लेकन वह बच गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयानों का इंतजार कर रही है, क्योंकि दोनों घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।