“अब मुझे यहां नहीं रहना...” कहने वाले बाबा की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में मिला शव
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:41 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। डुमरियागंज क्षेत्र के डीडई थाना अंतर्गत बागेश्वरी धाम मंदिर के 74 वर्षीय पुजारी बाबा सरयू दास की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव मंदिर परिसर में स्थित कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला है। पास में एक देसी तमंचा (315 बोर) भी बरामद किया गया।
क्या हुआ था उस दिन?
शनिवार दोपहर मंदिर के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब मंदिर के सेवादार वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने दरवाजा तोड़ा और बाबा सरयू दास का शव अंदर पाया। उनकी कनपटी पर गोली का घाव था।
पुलिस क्या कह रही है?
CO इटवा शुभेंदु सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और तमंचे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री में शोक की लहर: दिग्गज अभिनेता और सिंगर ने कहा दुनिया को अलविदा, फैंस सदमे में
बाबा कौन थे?
बाबा सरयू दास लगभग 7 साल पहले चित्रकूट से यहां आए थे और उन्होंने बागेश्वरी धाम मंदिर की स्थापना की थी। वे यहीं रहकर पूजा-पाठ और सामाजिक सेवा करते थे। स्थानीय लोगों के बीच उनकी बहुत श्रद्धा थी।
क्यों कह रहे थे “अब मुझे यहां नहीं रहना”?
सेवादारों के अनुसार, हाल के दिनों में बाबा मानसिक रूप से परेशान नजर आते थे। वे अक्सर कहते थे, "अब मुझे यहां से जाना है", लेकिन कभी कारण स्पष्ट नहीं किया।
अब उठ रहे हैं ये सवाल
क्या बाबा किसी दबाव में थे? क्या उन्हें धमकाया जा रहा था? क्या यह आत्महत्या थी या कुछ और? पुलिस इन सवालों की जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा है। श्रद्धालु बाबा की असमय और रहस्यमयी मौत को लेकर स्तब्ध हैं।