बड़ा आतंकी हमलाः आतंकियों ने मिलिट्री बेस पर बोला हमला, 50 सैनिकों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:15 AM (IST)

नारी डेस्क: सोमवार की सुबह जब पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो मेंडार्गो के सैन्य बेस पर तैनात जवान रोज़ की तरह अपने कर्तव्य में लगे थे, तब उन्हें नहीं पता था कि कुछ ही घंटों में वह जगह मौत के मैदान में बदल जाएगी। करीब 100 भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने अचानक बेस को चारों ओर से घेर लिया और गोलियों की बौछार शुरू हो गई। घंटों चली यह मुठभेड़ बुर्किना फासो की उन दर्दनाक घटनाओं में से एक बन गई, जिसे लंबे समय तक भुला पाना मुश्किल होगा। करीब 50 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई वे सैनिक जो देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर, जंगलों के बीच तैनात थे।
हमला कैसे हुआ?
चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकी मोटरसाइकिलों और ट्रकों पर सवार होकर आए थे। जैसे ही उन्होंने अड्डे को चारों ओर से घेरा, जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। चारों तरफ बस धुआं, धमाके और गोलियों की आवाजें गूंज रही थीं। कई घंटे तक चले हमले के बाद, आतंकियों ने न सिर्फ सैनिकों की जान ली, बल्कि बेस से हथियार और गोला-बारूद लूटकर ले गए और पूरे कैंप को आग के हवाले कर दिया।
किस पर है शक?
इस हमले के पीछे जमात नस्र अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) नामक आतंकी संगठन का हाथ बताया जा रहा है। यह संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और पूरे साहेल क्षेत्र में सक्रिय है। यह वही इलाका है जहां पिछले कुछ वर्षों से आतंकी हिंसा आम बात बन गई है लेकिन हर हमले के साथ ज़ख्म गहरा होता जा रहा है।
अब तक बुर्किना फासो की सैन्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं, सैनिकों के परिवारों में मातम पसरा है, और देश एक बार फिर अंधेरे में डूबा हुआ महसूस कर रहा है। ये जवान सिर्फ संख्या नहीं थे वे किसी के बेटे थे, किसी के भाई, किसी के पति। उन्होंने उस ज़मीन के लिए जान दी, जिसे वो शांति और सुरक्षा की उम्मीद के साथ बचा रहे थे।