मेरठ में होते-होते बचा कोलकाता जैसा कांड, नाइट ड्यूटी कर रही नर्स के साथ रेप की कोशिश
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 04:42 PM (IST)

नारी डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस को भला कौन भूल सकता है। महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को सुन हर किसी की रूह कांप गई थी। इस केस के बाद देश भर में नाइट ड्यूटी कर रही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खूब आवाज उठा गई। कुछ दिनों तक प्रदर्शन हंगामे के बाद धीरे- धीरे लोग उस घटना को भूल गए और अपने- अपने कामों में लग गए। अब इसी तरह की घटना मेरठ में होते-हाते बच गई। नाइड ड्यूटी पर अकेला पाकर नर्स से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें: 'बाउंसर' रखने वालों को कोर्ट की फटकार
सिर्फ आवाज उठाने या प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा महिलाओं की सुरक्षा काे लेकर सरकार को और भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के साथ जो हुआ इससे सबक लेना बेहद जरूरी है। यह नर्स समझदारी ना दिखाती तो आज उसके साथ भी कोलकाता जैसा कांड हो जाता। नर्स के साथ हुई शर्मनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: हजारों साल पहले गलती से हुई थी चाय की खोज
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि अस्पताल में काम करने वाला वार्ड ब्वॉय उस पर लंबे समय से गलत नजर रखता था और पहले भी कई बार अश्लील हरकतें कर चुका था। नर्स का कहना है कि उसने इसकी शिकायत अस्पताल संचालक और महिला चिकित्सक से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में बताया गया कि रविवार को नाइट ड्यूटी के दौरान नर्स को अकेला पाकर आरोपी ने उसे ओपीडी के एक कमरे में खींच लिया और दुष्कर्म की कोशिश की। नर्स ने साहस दिखाते हुए आरोपी का विरोध किया और किसी तरह खुद को छुड़ाकर कमरे से बाहर निकली। इसके बाद उसने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर अस्पताल प्रशासन से बात की।
यह भी पढ़ें: चलती बाइक में पति को चप्पल से पीटने का वीडियो हुआ वायरल
यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि वार्ड ब्वॉय नर्स से जबरदस्ती कर रहा है और उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी वार्ड ब्वॉय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद कई परिजन अपनी महिला मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज करवा अन्य अस्पताल में ले गए हैं।