जब बहने लगे बच्चे का कान

punjabkesari.in Thursday, Feb 12, 2015 - 04:27 PM (IST)

माताएं बच्चों के ‘कान बहने’ को सामान्य मानती हैं किन्तु इस तकलीफ को गंभीरता से लेना आवश्यक है।ऐसा न करने से कई बार गंभीर परिणाम सामने आते हैं।कान से जुड़ी आम तकलीफों में सबसे गंभीर समस्या कान से मवाद जाने की होती है।कान बहने की समस्या जन्मजात बीमारी नहीं होती।इसके अनेक कारण होते हैं।

कान की सफाई न करने से यह समस्या अधिकांशत: उत्पन्न हो जाती है।जब बच्चा छोटा रहता है और मां उसे लिटाकर दूध पिलाती है तो दूध का अंश कान तक पहुंचकर वहां संक्रमण पैदा कर देता है और बच्चे को कान से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।कान के पर्दे के पीछे का मध्य भाग एक पतली नली द्वारा भीतर ही भीतर गले से जुड़ा रहता है।

बच्चे में यह नली सीधी और छोटी होती है।कान एवं गले का स्तर भी एक होता है।बच्चा जब करवट लेकर दूध पीता है तो दूध मध्य कान तक पहुंचकर संक्रमण पैदा कर देता है जिससे मवाद बनने लगता है।कान पर चांटा मारना, सिलाई या अन्य ठोस वस्तु की तीली से कान साफ करना, कान के पास जोर का धमाका होना, कान में मिट्टी आदि का अंश पहुंचना आदि कारणों से भी कान के पर्दे में सुराख एवं मवाद बन सकते हैं।

अधिकतर ग्रामीण लोग यह सोचते हैं कि जिस प्रकार बच्चों की नाक बहती है उसी प्रकार कान भी बहता है किन्तु इन दोनों के बहने में काफी अंतर है।नाक बहना एक सामान्य प्रक्रिया है और कान बहना, कान के किसी भयानक बीमारी के कारण होने का लक्षण हो सकता है।सावधानी बरतने पर कान की बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है।गोद के बच्चों को बोतल से दूध नहीं पिलाना चाहिए।अगर उन्हें बोतल से दूध पिलाना अत्यंत ही आवश्यक हो तो हर बार बोतल को गर्म पानी से धोकर ही उसमें दूध डालें।

बच्चे का सिर 45 डिग्री कोण पर गोद में ऊंचा रखकर ही उसे दूध पिलाना चाहिए।मां अगर अपना स्तनपान बच्चे को करा रही है तो भी उसे अपने स्तनों को दूध पिलाने से लेकर प्रत्येक बार स्वच्छ जल से साफ कर लेना चाहिए।पसीने आदि के कारणों से स्तन चिपचिपे तथा दूषित हो जाते हैं जो बच्चों को संक्रमित कर सकते हैं।

अगर बच्चा कम सुन रहा है तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।टी.वी. की तेज आवाज से बच्चों को बचाना चाहिए। अगर हिफाजत करने के बाद भी कान संबंधी कोई बीमारी हो ही जाए तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। 

— आनंद कुमार अनंत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static