मां की अस्थियां बहाते हुए इमोशनल  हुए कपूर भाई, मदर्स डे पर शेयर की यादें

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:32 PM (IST)

नारी डेस्क: इस साल मदर्स डे (Mother's Day) कपूर परिवार के लिए बहुत भावुक और दुखद रहा। अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर के लिए यह दिन सिर्फ मां की यादों से भरा रहा, क्योंकि हाल ही में उनकी मां निर्मला कपूर का निधन हुआ है। ऐसे खास मौके पर जब लोग अपनी मां को तोहफे, प्यार और यादों के साथ खुश करते हैं, वहीं कपूर परिवार मां की अस्थियां बहाकर उन्हें अंतिम विदाई देता नजर आया।

अनिल कपूर को आई मां की याद

अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मां की चार खास तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में एक उनके माता-पिता की है, दूसरी बचपन की पारिवारिक फोटो, तीसरी में उनकी मां जवानी के दिनों में दिख रही हैं, और चौथी तस्वीर में अनिल अपनी मां की अस्थियां बहाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा – "हैप्पी मदर्स डे मां", जो हर किसी को भावुक कर गया।

PunjabKesari

बोनी कपूर ने बताया मां को 'सबसे मुश्किल गुडबाय'

बोनी कपूर ने भी अपनी मां के साथ एक बचपन की तस्वीर साझा की और एक भावनात्मक कैप्शन लिखा- "मां, आप मेरी सबसे पसंदीदा 'हेलो' और सबसे मुश्किल 'गुडबाय' थीं।" इसके साथ उन्होंने मां की अस्थियों को बहाते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इन तस्वीरों में बोनी अपने भाइयों को संभालते नजर आ रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में एकजुट है।

संजय कपूर ने भी बांटी मां की यादें

संजय कपूर ने मां के साथ अपने बचपन से लेकर उनके आखिरी समय तक की कई यादें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने लिखा-"हैप्पी मदर्स डे, आज और हमेशा" उनकी इस पोस्ट ने भी फैंस को बेहद भावुक कर दिया।

PunjabKesari

फैंस और सेलेब्स ने जताया दुख

इन तीनों भाइयों की पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद भावुक हो गए हैं। फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट्स में कपूर परिवार को सांत्वना दी है और निर्मला कपूर को श्रद्धांजलि दी है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static