फेमस सिंगर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 12:29 PM (IST)
नारी डेस्क : पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस की चिंता बढ़ा दी है। इस तस्वीर में उनके हाथ में IV ड्रिप लगी हुई नजर आ रही है। हालांकि, सिंगर ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस को राहत भी दी है और बताया है कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है।
अस्पताल में भर्ती थे अरमान मलिक
अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर से तस्वीर शेयर की है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें किस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सिंगर की इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।
last few days have not been fun 🥲
— ARMAAN ✦ (@ArmaanMalik22) January 18, 2026
but I’m good now! time to rest up & recharge 🤍 pic.twitter.com/5pCA9as2bb
अरमान मलिक ने दिया हेल्थ अपडेट
अपने पोस्ट में अरमान मलिक ने लिखा, पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं बीते, लेकिन अब मैं ठीक हूं। अब आराम करने और पूरी तरह रिकवर होने का समय है। इस मैसेज से साफ है कि बीते कुछ दिनों में उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन फिलहाल वे रिकवरी मोड में हैं और आराम पर ध्यान दे रहे हैं।

फैंस कर रहे हैं स्पीडी रिकवरी की दुआ
अरमान की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। हर कोई उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद दिखा और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता नजर आया।
यें भी पढ़ें : कोरोना के बाद इस वायरस की चपेट में आया ये देश, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक्टिव हैं अरमान
वर्क फ्रंट की बात करें तो अरमान मलिक हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपने गाने ‘You’ का एकॉस्टिक वर्जन रिलीज कर चुके हैं। इस गाने को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘You’ मेरे लिए खास गानों में से एक है। जब भी इसे सुनता हूं, मुझे याद आता है कि मैं उस वक्त क्या महसूस कर रहा था और मैंने इसे क्यों लिखा था।

