Apple ने कि जेंडर इक्वलिटी की तरफ एक पहल ! मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट में 72 फीसदी महिलाएं को दी जॉब
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 03:18 PM (IST)
आईफोन बनाने वाली फेमस कंपनी एप्पल ने पिछले दो साल के दौरान एक लाख से ज्यादा डायरेक्ट नौकरियां जनरेट की हैं जिसमें 72 फीसदी महिला कर्मचारी हैं। ये नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट में दी जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मगंलवार को अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएलआई योजना से प्रेरित होकर एप्पल ने 24 महीने में 1 लाख से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी दी है।
Propelled by PM @narendramodi ji's visionary PLI scheme @Apple ecosystem has generated over 1 lakh new direct jobs in manufacturing over the last 24 months.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) April 18, 2023
70% of these are 19-24 yr women, who are starting their careers, acquiring skills and improving the ease of living for… pic.twitter.com/PFeuiRUpsZ
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की मानें तो एप्पल के फैक्ट्रियों में काम करने वाले 70 से 72 फीसदी तक महिलाएं हैं। वहीं एक लाख नौकरियों में से 19 से 24 साल की 70 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। इस आंकड़े के साथ ही एप्पल भारत में महिलाओं को नौकरी देने के मामले में सबसे बड़ा सिंगल ब्रांड बन गया है। इसमें से सबसे ज्यादा नौकरियां 20 महीने के दौरान दी गई हैं। वहीं ऐसे महिलाओं की संख्या ज्यादा है, जो पहली बार घर से निकलकर काम करने पहुंची हैं।
कम पढ़े-लिखे को भी मिल रही है नौकरी
1 लाख नौकरियों में से ज्यादातर ने सिर्फ इंटर की पढ़ाई की है, जबकि कुछ ने डिप्लोमा की डिग्री ली है। वहीं ज्यादातर को ये नौकरी आईफोन एसेंबल करने पर भी मिली है। बता दें कि ये नौकरियां एप्पल की फैक्ट्रियों में जनरेट हुई हैं और पिछले कुछ समय से काफा तेजी से कारोबार में बढ़त के कारण रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
भारत में 5 अरब डॉलर आईफोन का निर्यात
एप्पल ने फाइनेसियल ईयर 2023 में निर्माण में तेजी लाई है और एक साल के दौरान भारत से आईफोन का निर्यात 5 बिलियन डॉलर पहुंच चुका है। वहीं भारत का कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 10 अरब डॉलर पहुंच चुका है। एप्पल ने 2017 में भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था। इसके बाद से ही कंपनी ने कई नए-नए मॉडल निकाले हैं और भारत में इसे सेल करने के साथ ही बाहरी देशों में भी निर्यात किया है।
मुंबई में खुला एप्पल का पहला रिटेल स्टोर
टिम कुक ने भारत में एप्पल के पहले अधिकारिक स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की। यहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 100 है। यह 20 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसका मंथली किराया 42 लाख रुपये हैं। टिम कुक 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे,जबकि 20 अप्रैल को नई दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर की ओपनिंग की जाएगी।