कांवड़ यात्रा में अश्लीलता पर फूटा अनुराधा का गुस्सा – बोलीं, 'ये नॉनसेंस अब बंद हो'
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:22 PM (IST)

नारी डेस्क: देशभर में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भक्तों के बीच अश्लील डांस प्रस्तुत किया गया। इस वीडियो ने कई लोगों में नाराज़गी पैदा कर दी। अब इस पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने प्रतिक्रिया दी है।
"ये नॉनसेंस बंद कीजिए..."अनुराधा पौडवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पर आपत्ति जताते हुए लिखा- “कांवड़ यात्रा में हो रहा अश्लील डांस बंद कीजिए, यह नॉनसेंस बंद हो।” उनका यह तीखा संदेश तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बड़े पैमाने पर इसका समर्थन कर रहे हैं।
भक्तों और लोगों की प्रतिक्रिया
लोगों का मानना है कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक और पवित्र आयोजन है, जिसमें इस तरह का अश्लील प्रदर्शन कतई शोभा नहीं देता। एक यूजर ने लिखा: “धर्म के नाम पर लोग अधर्म कर रहे हैं।” वहीं दूसरे ने कहा “जिन लोग गंगा पार पवित्रता का अनुभव करने जाते हैं, उन्हें इस तरह के हंगामे से बड़ी समस्या होती है।”
ये है कावड़ का असली रूप फुल मस्ती , योगी जी के श्रद्धालु ,,क्या भोले शंकर ऐसे ही रंग मंच सजाए होते थे दरबार में ? क्या ये डांस बालाएं शंकर जी के दरबार से आई है ,,,? pic.twitter.com/BO4BpgYaHH
— TANVIR RANGREZZ (@virjust18) July 21, 2025
ये भी पढ़ें: Tanushree Dutta का रोते-बिलखते सामने आया वीडियो कहा – "प्लीज़ कोई मेरी मदद करे"
अनुराधा पौडवाल का हालिया विवाद
अनुराधा पौडवाल इन दिनों बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें लता मंगेशकर या आशा भोसले द्वारा साइडलाइन करने जैसा कुछ अनुभव नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह दोनों महान गायिकाओं का बहुत सम्मान करती हैं। कांवड़ यात्रा में अश्लील डांस विवाद ने एक बार फिर धर्म और संस्कृति के बीच संतुलन खो देने का सवाल उठाया है। अनुराधा पौडवाल जैसे वरिष्ठ कलाकार की प्रतिक्रिया ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजनों में मर्यादा निभाना हर किसी की जिम्मेदारी है।