अनुपम खेर से जानिए गंजेपन के फायदे, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 04:02 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर अनुपम खेर सामाजिक हो या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा मुद्दा खुलकर अपनी बात रखते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अनुपम खेर आए दिन फैंस के साथ कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में गंजेपन को लेकर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जो तेजी से वायरल हो रही है। एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस भी अपने कमेंट कर रहे हैं।
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह एक ब्लैक शाॅल से अपना चेहरा छुपाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही तस्वीर में लिखा है, 'दुनिया में सबसे सन्तुष्ट गंजा आदमी होता है...क्योंकि उसकी कोई मांग नहीं होती और न ही कोई उसका बाल बांका कर सकता है।'
अनुपम खेर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'दुनिया की गंजे लोगों के लिए। आपको नहीं लगता कि मेरे पास एक पाॅइंट है। क्यों मेरे गंजे दोस्तों मैंने सही कहा न!!! अनुपम द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।'
इससे पहले भी अनुपम खेर ने गंजेपन को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। अनुपम खेर ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस का मीम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें लिखा था, 'जब दुनिया का सबसे अमीर आदमी गंजा है, तो यह इस बात का सबूत है कि गंजेपन का कोई इलाज नहीं है। तो बाल बढ़ाने के उपायों में अपना पैसा बर्बाद मत करो।'