रमजान के दौरान Anup Jalota का नया अवतार, पहले मंदिर में लगाया टीका फिर बने मौलाना
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:55 PM (IST)

नारी डेस्क अनूप जलोटा, जो देश के एक प्रसिद्ध भजन गायक रहे हैं, अपने गानों और भजनों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्हें 'भजन सम्राट' के तौर पर भी पहचाना जाता है। उनके कुछ फेमस भजन जैसे 'ऐसी लागी लगन', 'रंग दे चुनरिया', 'जग में सुंदर है दो नाम', 'मैं नहीं माखन खायो', और 'चदरिया झीनी रे झीनी' आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। भारत सरकार ने उन्हें उनके योगदान के लिए पद्म श्री जैसे सम्मान से नवाजा है। हालांकि इस बार वह किसी और कारण से सुर्खियों में हैं, और वह है उनका बदला हुआ लुक।
अनूप जलोटा के नए गैटअप में वायरल तस्वीरें
हाल ही में अनूप जलोटा की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पूरी तरह से अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। पहली तस्वीर में वह माथे पर टीका लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहने माता रानी के सामने नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह एक मौलाना के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। ग्रीन कुर्ता, सिर पर टोपी और बढ़ी हुई दाढ़ी में अनूप जलोटा बहुत अलग नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में हरी माला भी पहनी हुई है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने उनकी तस्वीरों पर मजेदार और तीखे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "नाम में ही लोटा है... तो क्या कहना।" तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "तस्बीह गले में कौन पहनता है?" कुछ और यूजर्स ने लिखा, "ये बाबा जी तो राम और रहीम दोनों निकले।"
ये भी पढ़े: स्पेस में फंसी Sunita Williams के पास थे ये भगवान, भाभी से कहती थी- महाकुंभ की तस्वीरें भेजना’
अनूप जलोटा का नया लुक: फिल्म के लिए है
हालांकि, आपको बता दें कि यह लुक किसी व्यक्तिगत बदलाव का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह अनूप जलोटा की आने वाली फिल्म "भारत देश है मेरा" का हिस्सा है। इस फिल्म में वह एक मौलाना का किरदार निभा रहे हैं, और इसलिए उन्हें यह नया लुक अपनाना पड़ा। अनूप ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि यह लुक केवल फिल्म की शूटिंग के लिए है।
इसके अलावा, अनूप जलोटा इसी समय "जय अन्नपूर्णा मैया" नामक एक और फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें वह हिंदू धर्म के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के लुक्स की वजह से उनकी वायरल तस्वीरें सामने आई हैं।
अनूप जलोटा की निजी जिंदगी
अगर हम अनूप जलोटा की निजी जिंदगी की बात करें, तो उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। अनूप जलोटा ने अब तक तीन शादियां की हैं। अनूप जलोटा की पहली शादी गुजराती लड़की सोनाली शेठ से हुई थी। इस जोड़ी को 'अनूप और सोनाली जलोटा' के नाम से जाना जाता था, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। इसके बाद, अनूप जलोटा ने बीना भाटिया से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा वक्त नहीं टिक पाई और उनका तलाक हो गया। अनूप जलोटा की तीसरी शादी मेधा गुजराल से हुई। मेधा, पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री आई. के. गुजराल की भतीजी और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक शेखर कपूर की पूर्व पत्नी थीं। हालांकि, 1994 में उनका तलाक हो गया। अनूप और मेधा का एक बेटा भी है, जिसका नाम आर्यमन जलोटा है।