रामायण में सीता बनेगी अंजलि अरोड़ा, बोली - 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं...'

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:11 PM (IST)

लोकअप के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुकी अंजलि अरोड़ा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वहां पर फैंस के साथ अपने से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में अंजलि को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि अरोड़ा अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही श्री रामायण कथा में सीता के रोल में नजर आने वाली हैं। ऐसे में लोगों ने उनकी तुलना साई पल्लवी से करनी शुरु कर दी है। इन सभी बातों के बीच अंजलि ने एक नामी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने रोल पर बात की है। 

खुद को बताया सौभाग्यशाली 

अंजलि अरोड़ा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली बताया है। उन्होंने कहा कि- 'मैं रामायण पर बनने वाली फिल्म श्री रामायण कथा से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली हूं। इस मूवी में सीता का किरदार अदा करुंगी। मैं खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मानती हूं जो मुझे ये रोल ऑफर हुआ है तमाम लड़कियों के ऑडिशन के बाद मेकर्स ने मुझे ये मौका दिया है।'

PunjabKesari

'मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी' 

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि- 'मेरे लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि रामायण में सीता का रोल हमेशा से कठिन माना गया है इसके लिए मैं स्पेशल वर्कशॉप्स क्लासेज ले रही हूं किताबें पढ़ रही हूं और साथ ही साथ कई सारे वीडियो भी देख रही हूं ताकि मैं सीता की भूमिका में अपना शत प्रतिशत दे सकूं।' 

PunjabKesari

 लोकअप ने बनाई थी पहचान 

अंजलि अरोड़ा के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। उनके डांस वीडियोज को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। इसके अलावा 'कच्चा बादाम' गाने के जरिए उन्हें काफी पापुलैरिटी मिली थी। इस शो में उनका मुनव्वर फारुकी के साथ भी नाम जुड़ा था। हालांकि बाद में शो से बाहर आकर दोनों ने एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर दिया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static