''मेरा आम सूंघने का वीडियो किसने बनाया था?'' फोटोग्राफर्स पर भड़की फराह खान

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 05:09 PM (IST)

बीते कुछ दिनों पहले मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी एक गलती के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थी। शॉपिंग करने निकली फराह सड़क के किनारे आम खरीदने के लिए रुक गई थी। आम चुनने के लिए फराह मास्क उतारकर उसे सूंघने लग गई थी। देखते ही देखते उनका आम सूंघते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं अब फराह खान उस वीडियो को वायरल करने पर फोटोग्राफर्स पर भड़कती हुई दिखाई दी। 

PunjabKesari

फराह ने फोटोग्राफर्स से पूछा, 'मेरा मैंगू सूंघने वाला वीडियो किसने लिया था?' फराह के इस सवाल पर फोटोग्राफर्स हंसते हुए कहते हैं, 'मैम वीडियो बहुत वायरल हुआ था, आपको अच्छा लगा।'

PunjabKesari

हालांकि इस दौरान फराह थोड़ी मजाकिया अंदाज में भी नजर आई। वहीं फोटोग्राफर्स भी उनसे मजाक करते दिखाई दिए। 

यूजर्स ने किया था जमकर ट्रोल

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो में फराह आम को खरीदने के लिए उसे सूंघ रही थी। उनका आम सूंघने का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। लोगों का कहना था कि उनकी नाक की वजह से आम अनहाइजीनिक हो गया और अब इंफेक्शन दूसरे लोगों तक भी पहुंच सकता है। किसी ने उनके पढ़े-लिखे होने बावजूद भी अनपढ़ता दिखाने पर गुस्सा निकाला था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static