"शराब के नशे में वो मेरे साथ करता था ये काम...." एक्स पति की मौत के 6 दिन बाद ''अंगूरी भाभी'' ने खोले कई राज

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:47 PM (IST)

नारी डेस्क:  टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने एक्स हसबैंड पीयूष पूरे की मौत के बाद अचानक से चर्चाओं में आ गई है। एक्ट्रेस पर तरह- तरह के सवाल किए जाने लगे, जिसका उन्होंने खुद सामने आकर जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि किन हालाताें के कारण उन्हें अपनी  22 साल की शादी को तोड़ना पड़ा। चलिए जानते हैं कि क्या थी उनके तलाक की वजह। 

PunjabKesari
दरअसल 19 अप्रैल को  पीयूष पूरे का निधन हो गया था, बताया जा रहा था कि वह काफी समय से लिवर सिरोसिस से परेशान थे और इस बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी मौत के बाद शुभांगी बुरी तरह से टूट गई थी। उनके एक करीबी ने बताया था कि  शुभांगी अंदर से बेहद टूट चुकी हैं और गहरे दुख में हैं, लेकिन उनके पास काम की जिम्मेदारियां भी हैं. इसलिए उन्होंने खुद को संभालते हुए दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है। जहां कुछ लोगों ने उन्हें इन हालातों से निकलने की हिम्मत दी तो कुछ ने यह भी आरोप लगाए कि मुश्किल वक्त में उन्होंने पति का साथ छोड़ दिया।
PunjabKesari

पति की मौत के 6 दिन बाद शुभांगी अत्रे ने एक इंटरव्यू में अपनी मजबूरी बताई। उन्होंने कहा- लोगों को लगता है कि मैंने सफलता हासिल करने की वजह से अपने पति को छोड़ा है. जबकि ऐसा नहीं है। मेरे पति को शराब पीने की लत थी, वो शराब के नशे में बद्तमीजी किया करते थे। 22 साल से मैं अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी।

PunjabKesari
 एक्ट्रेस ने आगे कहा- कहा, एक समय ऐसा आया जब मुझे लगने लगा कि शराब का बुरा असर अब मेरी बेटी और मुझ पर पड़ रहा है, तब मैंने ये शादी तोड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि- मेरे और पियूष के रिश्ते 2018-19 में ही खराब हो गए थे. 2025 में ही हमारा तलाक हुआ है. तलाक होने के बाद भी मैं उनसे बात करती थी। आखिर में उन्होंने फैंस को संदेश देते हुए कहा- शराब की तल अच्छे खासे इंसान को भी तबाह कर सकती है. युवा लोगों को शराब से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static