शहीद पिता को अंतिम विदाई देने आई 8 घंटे की बच्ची, स्ट्रेचर से शमशान घाट पहुंची पत्नी
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 11:20 AM (IST)
नारी डेस्क: जब एक बच्चा इस दुनिया में आता है तो सबसे पहले स्वागत उसके पिता करते हैं। मां के साथ- साथ वह भी 9 महीने अपने बच्चे का इंतजार करते हैं। पर एक परिवार में बच्ची के जन्म के बाद खुशियां की जगह मातम पसर गया, क्याेंकि बच्ची को इस दुनिया में लाने वाले पिता उसकी आंखे खोलने से पहले ही इस दुनिया से चले गए। देश की सेवा करने वाले शहीद की अंतिम विदाई में जो दर्दनाक पल देखने को मिला उसने पूरे भारत को रूला दिया।

महाराष्ट्र के सातारा जिले में जब भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव का शव पहुुचा तो पूरा पूरा गांव शोक में डूब गया। सबसे बड़ा दुख तो यह था कि शहीद की बेटी का 8 घंटे पहले ही जन्म हुआ था उस नन्ही बच्ची को पिता की अंमित दर्शन के लिए लाया गया। अपनी बेटी को जन्म देने वाली मां उसकी खुशियां भी नहीं बना पाई और वह सीधे स्ट्रेचर से अपने पति को अंतिम विदाई देने पहुंची। स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी और गोद में नवजात बेटी को देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका।

दरअसल प्रमोद जाधव पत्नी की डिलीवरी को लेकर घर आ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई।सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर नम आखों से उन्हें सलाम दी। उनकी पत्नी और बेटी को देखकर हर किसी के मुंह में बस यही सवाल था कि भगवान इनके साथ ऐसा क्यों किया? उस बच्ची का क्या कसूर था जिसने अभी ठीक से आंखें भी नहीं खोली और सिर से पिता का साया ही उठ गया।

