बिग बी ने शेयर की अपने लुक टेस्ट की तस्वीर, यूजर्स बोले- सर सोनू सूद लग रहे हो
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 06:55 PM (IST)

बाॅलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस के साथ कभी कविता तो कभी अपनी पुरानी यादों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जो साल 1971 में आई फिल्म 'रेश्मा और रेशा' की है। इस तस्वीर के पोस्ट करते ही लोगों ने अमिताभ बच्चन की तुलना एक्टर सोनू सूद से कर डाली। लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन हूबहू सोनू सूद जैसे दिख रहे हैं।
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फिल्म "रेशमा और शेरा" के लिए मेरा लुक टेस्ट ..1969.. मैं वास्तव में सेलेक्ट हो गया था।'
इस तस्वीर को जैसे ही अमिताभ बच्चन ने शेयर किया यूजर्स ने उनकी तुलना सोनू सूद से करनी शुरू कर दी।
बता दें फिल्म 'रेशमा और शेरा' साल 1971 में आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा सुनील दत्त भी दिखाई दिए थे। जिन्होंने बिग बी के भाई का किरदार निभाया था। उनके अलावा वहीदा रहमान, अमरीश पुरी, विनोद खन्ना, संजय दत्त समेत और भी कई स्टार्स इस फिल्म में नजर आए थे।