दोस्त धमेंद्र की चिंता, मीडिया पर गुस्सा...  अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट कर कह दी बहुत बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:52 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेता अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ब्लॉग पर नवीनतम पोस्ट में लिखा गया है- ‘‘न कोई नैतिकता, न कोई जिम्मेदारी का भाव... बस निजी लाभ का एक जरिया।'' उन्होंने शुक्रवार को यह रहस्यमयी पोस्ट साझा की, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया। वह पहले भी इस तरह के पोस्ट शेयर करते रहते हैं। माना जा रहा है कि ये पोस्ट उनके दोस्त धमेंद्र से जुड़ी झूठी खबरों को लेकर किया गया। 

PunjabKesari
 बच्चन (83) ने लिखा, ‘‘न कोई नैतिकता... न कोई जिम्मेदारी का भाव... बस निजी लाभ का एक जरिया, बिना किसी पल की परवाह किए... परेशान करने वाला और घिनौना।''  बच्चन का यह पोस्ट ‘शोले' फिल्म में उनके साथ रहे अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में लगातार हो रही कवरेज के बीच आया है। धर्मेंद्र को पिछले दिनों ब्रीच कैंडी अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराया गया था और बुधवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें आगे के इलाज के लिए घर ले जाया गया। 

PunjabKesari
पिछले कुछ दिनों से, मीडियाकर्मी अस्पताल और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के घर के बाहर डेरा डाले हुए थे, जिसके कारण परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की थी। सनी देओल ने बृहस्पतिवार को उनके जुहू स्थित घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफरों से भी कड़ी नाराजगी जताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static