America: जानवरों में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया सामने!
punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 06:45 PM (IST)
कोरोना ने सिर्फ इंसानो को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। न्यूयोर्क में जहां कोरोना पेशेंट्स बढ़ते जा रहे है वहीं 2 पालतू बिल्लियों की कोरोना पॉजिटिव होने का केस सामने आया है।
अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो अमेरिका के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और हेल्थ कण्ट्रोल और सीडीसी ने बताया कि 'बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई और उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है, वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका है।'
वहीं सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश ने कहा है कि 'हम चाहते हैं कि लोग घबराएं नहीं। लोग पालतू पशुओं से डरे नहीं या उनकी जांच के लिए न उमड़ पड़ें, इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पालतू पशु लोगों में बीमारी फैला रहे हैं।'
इससे पहले बेल्जियम में एक बिल्ली और एक कुत्ते की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हुई थी। अब हर पेट लवर का सवाल यह है कि क्या पालतू पशुओं से कोरोना इंसानो तक फैल सकता है ? अब देखना यही है कि कब तक इस सवाल का जवाब लोगों तक पहुंचेगा।