बिना रीति-रिवाज, बिना पंडित! सिर्फ अंबेडकर की तस्वीर के सामने युवक ने बहन संग लिए सात फेरे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:11 PM (IST)

नारी डेस्क: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया से एक अनोखी और दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें साक्षी मानते हुए अपनी मामी की बहन से शादी कर ली। खास बात यह है कि इस शादी को पहले परिवार का समर्थन नहीं था, लेकिन बाद में रिश्तेदारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।
चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
यह अनोखा प्रेम-संबंध सुपौल जिले के युवक सुनील कुमार और नवगछिया (मधुरापुर गांव) की युवती के बीच पिछले चार सालों से चल रहा था। लड़की, युवक की मामी की सगी बहन है। जब दोनों के रिश्ते की बात परिवारों तक पहुंची, तो इसे मंजूरी नहीं मिली।
घर से भागकर रचाई शादी
शादी की अनुमति न मिलने पर दोनों ने खुद निर्णय लिया और 9 अप्रैल को घर छोड़ दिया। सुनील नवगछिया पहुंचा और प्रेमिका को सुपौल लेकर चला गया। इस दौरान लड़की के परिवार ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी।
डॉ. अंबेडकर की तस्वीर के सामने लिए सात फेरे
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन, दोनों ने सुपौल के भवानीपुर बाजार स्थित मां काली मंदिर में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। दोनों ने अपने प्यार को संविधान निर्माता की प्रेरणा के रूप में देखते हुए यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: काजू-बादाम से भी महंगी है ये देसी सब्जी, सूखने पर बनती है और भी कीमती
'हमने अपनी मर्जी से शादी की'
शादी के बाद लड़की ने कहा, "मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब सुनील को कभी कोई परेशानी नहीं होने दूंगी।" वहीं सुनील ने भी कहा, "हम सच्चे दिल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और अब हमारा साथ हमेशा के लिए है।"
परिवारों ने भी स्वीकारा रिश्ता
शादी की खबर जैसे ही परिवारों तक पहुंची, थोड़ी हिचकिचाहट के बाद दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। अब यह प्रेम कहानी एक मिसाल बन गई है और सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़े की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस प्रेम कहानी ने यह साबित कर दिया कि जब प्यार सच्चा हो और इरादे मजबूत हों, तो समाज की बंदिशें भी रास्ता नहीं रोक सकतीं। डॉ. अंबेडकर की विचारधारा से प्रेरित होकर इस जोड़े ने अपने रिश्ते को एक नया आयाम दिया है।