अमरनाथ के रास्ते में अनहोनी, एक श्रद्धालु की मौत के बाद रोकी गई यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:38 AM (IST)

नारी डेस्क: अमरनाथ यात्रा पर भी कुदरत ने कहर बरपा दिया। कल  जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर भूस्खलन की घटना घटी, जिसमें महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। वहीं इसी बीच जम्मू-कश्मीर सूचना विभाग ने घोषणा की है कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा गुरुवार के लिए स्थगित कर दी गई है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को बालटाल मार्ग पर रेलपथरी में हुए भूस्खलन के कारण पवित्र गुफा की ओर जाने वाले चार तीर्थयात्री बह गए। घायलों को बालटाल आधार शिविर के अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला तीर्थयात्री को मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी पहचान राजस्थान निवासी सोना बाई (55) के रूप में हुई है। इसके साथ ही इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है। 

PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर जनसंपर्क विभाग के एक बयान में कहा गया है- "पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर बहाली कार्य करना जरूरी हो गया है। सीमा सड़क संगठन ने 18.07.2025 को दोनों आधार शिविरों से यात्रा शुरू होने से पहले काम पूरा करने के लिए पटरियों पर अपने कर्मियों और मशीनों की भारी तैनाती की है।" अब तक, 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री चल रही अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष यह पहला अवसर है जब जम्मू से तीर्थयात्रा एक दिन के लिए रोकी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static