येलो लहंगे में जैस्मिन का लुक रहा चर्चा में तो गहनों से लद्दी दिखीं पवित्रा पुनिया, देखें हसीनाओं का लुक
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 05:47 PM (IST)

देश में हर तरफ गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। बी-टाउन से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने भी अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की है। इस बीच एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने अपने घर गणपति पूजा रखी। इस खास मौके पर टीवी सितारे भगवान गणेश के दर्शन के लिए सज-धज कर पहुंचे। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जैस्मिन भसीन ने येलो कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं अली गोनी ब्लू कुर्ता पायजामा में नजर आए।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया भी बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। पवित्रा पुनिया ने शरारा सूट पहना था, जिसके साथ दोनों हाथों में चूड़ियां और कंगन पहने थे। लुक से ज्यादा पवित्रा की हैवी ज्वेलरी ने हर किसी का ध्यान खींचा।
अदा खान पिंक साड़ी में बेहद स्टाइलिश नजर आई।
करण वी ग्रोवर बीवी पॉपी जब्बल के साथ संदीप सिकंद के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान जहां पॉपी जब्बल व्हाइट सूट में स्टनिंग दिखीं तो वहीं करण कैजुअल लुक में नजर आए।
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' फेम अंजली आनंद लाल रंग की कुर्ती में नजर आई। एक हाथ में मैचिंग चुड़ियां और ओवरसाइज झुमको में एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, ताइवान स्ट्रेट में घुसे विध्वंसक चीनी पोत का वीडियो किया जारी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार

कार से अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी काबू