चटपटा खाने का है मन तो झटपट बनाए आलू मटर की टिक्की - Nari
punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:52 PM (IST)

अगर आप भी बारिश के मौसम में कुछ चटपटा और क्रिस्पी बनाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं आलू-मटर की टिक्की। यह न केवल खाने में टेस्टी होगी बल्कि इसे बनाने में भी कम समय लगेगा। तो चलिए जानते हैं घर पर टेस्टी आलू-मटर टिक्की बनाने की रेसिपी।
सामग्री:
आलू- 4 (उबले हुए)
हरा धनिया- 2 टीस्पून
हरी मिर्च- 1 टीस्पून
नमक- स्वादानुसार
मटर- 1/2 कप (नमक के पानी में उबले हुए)
तेल- फ्राई करने के लिए
हरी चटनी
विधि
1. सबसे पहले उबले हुए आलू को अच्छी तरह मैश कर लें।
2. इसके बाद इसमें 2 टीस्पून हरा धनिया, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक मिक्स करें और फिर से मैश कर लें।
3. अब इस मिश्रण की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर हाथ से चपटा करें। फिर इसके बीच में थोड़े से मटर भरकर अच्छी तरह कवर करें और टिक्की का आकार दें। इसी तरह सभी टिक्कियां बना लें।
4. पैन में तेल गर्म करके टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।
5. आपकी टिक्कियां तैयार हैं। अब आप इसे हरी चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।