रूम में रखें स्टाइलिश अलमारी, बच्चे हो जाएंगे खुश
punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 12:49 PM (IST)
बच्चे के कमरे को सजाने के लिए खास ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में उनके कमरे की दीवारों से लेकर बेड तक एकदम परफेक्ट होना चाहिए। बात अलग अलमारी की करें अक्सर पेरेंट्स बच्चे के कपड़े अपनी ही अलमारी में रखते हैं। इसके अलावा कुछ लोग बच्चों के कमरे में भी बड़े साइज की लोहे की अलमारी रख देते हैं। मगर यह ना तो बच्चों को पसंद आती है और ना ही वे उसे आसानी से खोल व इस्तेमाल कर पाएं। ऐसे में अगर आप बच्चों के लिए नई अलमारी लेने की सोच रहे है तो चलिए आज हम आपको अलमारी के कुछ डिजाइन दिखाते हैं। ये अलमारी आपके बच्चे के कमरे में सुंदर लगने के साथ उन्हें खूब पसंद भी आएगी।
आप अपनी बेबी गर्ल के कमरे में उसके फेवरेट डॉल की फोटो वाली अलमारी रख सकती है।
इसके अलावा बच्चों को छोटा भीम कार्टून काफी अच्छा लगता है। ऐसे में इसे चुन सकते हैं।
रूम के बेड और पर्दों से मैचिंग अलमारी भी अच्छी लगेगी।
इसे आप बेड के साथ मैचिंग भी खरीद सकते हैं।
कार्टून के स्टिकर वाली अलमारी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
अगर कमरे में जगह कम है तो आप ऐसा बेड खरीद सकते हैं, जिसमें बॉक्स बने हो।
इस तरह की बेड के साथ मैचिंग अलमारी भी अच्छी लगेगी।
बच्चों के कलरफुल चीजों ज्यादा पसंद होने पर उनके लिए उनके फेवरेट कलर अलमारी खरीदें।
आप अपनी बेटी के लिए पर्पल कलर की अलमारी रख सकते हैं।
ऐसी अलमारी खरीदने से आपके बच्चे के कमरे में अलग से मिरेर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर कमरा बड़ा है तो ऐसा डिजाइन खरीद सकते हैं, जिसमें अलमारी के साथ शैल्फ बनी हो।