"मम्मी जी अब मेरी बीवी हैं!" — युवक ने की सास से कोर्ट मैरिज, गांव में मचा बवाल

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:06 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही हिला कर रख दिया है। यहां एक युवक ने अपनी होने वाली सास से कोर्ट मैरिज कर ली और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवक का नाम राहुल है और जिस महिला से उसने शादी की है, वह उसकी मंगेतर की मां यानी सास थी।

"अब मम्मी जी मेरी पत्नी हैं" – राहुल

जब राहुल ने गांव में लौटकर यह ऐलान किया कि उसने अपनी सास, अपना देवी, से शादी कर ली है, तो गांववालों के होश उड़ गए। लोग हैरान और गुस्से में थे। मामला इतना बढ़ गया कि जब राहुल और अपना देवी रात के समय गांव में लौटे, तो गांव वालों ने उन्हें गाड़ी से उतरने तक नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: दिल का हाल बयां करती हैं आंखें, इन 4 संकेतों को न करें इग्नोर

गांव में झाड़ू और ईंटों से हुआ 'स्वागत'

जैसे ही राहुल और उसकी सास बनी पत्नी गांव में दाखिल हुए, गांव के लोग पहले से तैयार खड़े थे। टॉर्च और मोबाइल की लाइट के साथ लोग गली में निकल आए। कुछ के हाथों में लाठी, झाड़ू और ईंटें थीं। गाड़ी के रुकने से पहले ही शोर मच गया—"यही है वो लड़का जिसने अपनी सास से शादी की है!" और फिर गांव वालों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया।

PunjabKesari

परिवार और समाज ने किया किनारा

राहुल के पिता ओमवीर ने इस रिश्ते को शर्मनाक बताया और कहा कि अब वह अपने बेटे को बेटा नहीं मानते। उन्होंने ये भी साफ किया कि राहुल अब कभी गांव में कदम न रखे। गांव वालों ने भी इस रिश्ते को गांव की इज्जत पर दाग बताया और साफ कर दिया कि अब वे इस जोड़े का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की तबीयत नाज़ुक, जानें कौन सी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं महाराज जी

पुलिस और काउंसलिंग सेंटर की कोशिशें नाकाम

पुलिस और परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन राहुल और अपना देवी अपने फैसले पर अड़े रहे। राहुल का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ ही रहेगा, चाहे जो भी हो जाए। वहीं, अपना देवी के छोटे बेटे ने कई बार मां से घर लौटने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अब उनका घर वहीं है, जहां राहुल है।

गांव में तनाव का माहौल, बहिष्कार की तैयारी

इस रिश्ते ने पूरे गांव को दो हिस्सों में बांट दिया है। अधिकतर ग्रामीण इस रिश्ते को अस्वाभाविक और गलत मानते हैं। उनका कहना है कि यह परंपराओं के खिलाफ है और इससे समाज पर गलत असर पड़ेगा। गांव वालों ने दोनों को समाज से बाहर करने का निर्णय लिया है और कहा है कि वे अब गांव में नहीं रह सकते।

 इस अजीब रिश्ते ने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहां एक ओर राहुल और अपना देवी इसे अपनी मर्जी का रिश्ता बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज इसे गलत और अपमानजनक मान रहा है। अब देखना यह है कि ये मामला कानून और समाज के बीच किस दिशा में जाता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static