फोटोशूट में आलिया का दिखा अनोखा अंदाज, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 05:18 PM (IST)

बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल आलिया हमेशा अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रैस कर देती है। उनका ट्रैडीशनल और वैस्टर्न लुक बेहद स्टाइलिश होता है, जो दूसरी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन का काम करता है। हाल ही में आलिया का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया, जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। 

PunjabKesari
चुलबुली आलिया ने  Elle मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया। बताया जा रहा है कि  Elle मैगजीन को पूरे 21 साल हो चुके। इसकी 21वीं एनिवर्सिरी पर आलिया ने अपना अनोखा फोटोशूट करवाया, जिसमें वह डॉल लुक में नजर आईं।


आलिया का यह लेटेस्ट फोटोशूट लेजेन्ड्री एक्ट्रैस ऑड्रे हेपबर्न से इंस्पायर्ड था। आलिया का बिंदास हेयरकट हूबहू उन्हीं की तरह था। अपने इस बिंदाज लुक के फोटोशूट की तस्वीर आलिया ने अपने इस्टाग्राम पर भी शेयर की। उनके फोटोशूट की तस्वीरों पर लिखा है 'डिस्को ड्रीम्स।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static