Vivek Oberoi का देसी अंदाज में सजा अनोखा घर, गाय और पुरानी चारपाई भी है खास

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 05:03 PM (IST)

नारी डेस्क: विवेक ओबेरॉय ने 2002 में फिल्म 'कंपनी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उनकी फिल्मों जैसे 'काल', 'युवा', 'मस्ती', और 'प्यारे मोहन' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अपने बेहतरीन अभिनय के कारण वे किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे। हालांकि उन्होंने फिल्मों में काम करना धीरे-धीरे कम कर दिया है, लेकिन बिजनेस में उनकी कामयाबी ने उन्हें करोड़ों की दौलतदार बना दिया है। उनकी कुल संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है। हाल ही में उनकी दुबई में बनी आलीशान हवेली खूब चर्चा में है। लेकिन असली दिलचस्पी उनके मुंबई में बने देसी और अनोखे स्टाइल वाले घर में है। यह घर देहाती सादगी और आधुनिकता का एक शानदार मेल है।

घर का डिजाइन और खासियतें

विवेक ने अपने इस घर को फार्म हाउस जैसा डिजाइन करवाया है, ताकि गोवा की प्राकृतिक सुंदरता की झलक मिले। इस घर में लकड़ी के दरवाजे हैं और बाहर एक गाय भी बंधी हुई है। एक साल पहले उन्होंने अपने घर का वीडियो टूर भी कराया था, जिसमें उन्होंने बताया कि इस घर को सस्टेनेबिलिटी (टिकाऊपन) को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

उनकी गाय 'कामधेनु' को उन्होंने खास तौर पर दिखाया और बताया कि गाय की वजह से घर में गांव जैसा माहौल बना रहता है। वे कहते हैं, "यह घर जितना मेरा है, उससे ज्यादा उसकी है। गौशाला की खुशबू शहर में भी मुझे मेरे छोटे से गांव में रहने का एहसास दिलाती है।"

लकड़ी की सीढ़ियां और आकर्षक दीवारें

घर के अंदर सबसे पहले जो चीज नजर आती है, वह है डार्क ब्राउन रंग की लकड़ी की सीढ़ियां। सीढ़ियों की रेलिंग भी इसी रंग में है। सीढ़ियों के नीचे की जगह भी लकड़ी की लाइनिंग पैटर्न में डिजाइन की गई है। साथ ही सीढ़ियों के पास की अनोखी दीवार (वॉल) घर का आकर्षण बढ़ाती है।

ये भी पढ़ें: ऐसा घर आपने कभी नहीं देखा होगा! 300 साल पुराना दरवाजा, कोरल पत्थर और लकड़ी की जालीदार खिड़कियां

लिविंग रूम में झूला और खास चीजें

विवेक ने अपने लिविंग रूम और बेडरूम में दुनिया भर से इकट्ठा की गई पुरानी और खास वस्तुओं का कलेक्शन रखा है। लिविंग रूम में एक झूला लगा है जो घर की सुंदरता में चार चांद लगाता है। उनके बेडरूम में एक पुरानी चारपाई है जो उनकी पत्नी प्रियंका के परिवार से मिली है। यह चारपाई लगभग पचास साल पुरानी है और इसके पीछे एक खास इतिहास है।

PunjabKesari

लकड़ी का फर्नीचर और विंटेज लुक

लिविंग एरिया में इस्तेमाल किया गया क्लासी लकड़ी का फर्नीचर घर को आकर्षक और विंटेज लुक देता है। खिड़कियों की डिजाइन भी लकड़ी के लाइनिंग पैटर्न में है, जिस पर नीले रंग की पेंटिंग की गई है जो उन्हें खास बनाती है। लकड़ी के कलर में बने लैंप और मां लक्ष्मी की बड़ी तस्वीर भी दीवार पर लगी है, जो बहुत खूबसूरत लगती है।

सरल लेकिन खूबसूरत किचन

घर का किचन भी बहुत साधारण और खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। किचन कैबिनेट्स ऑरेंज रंग के फर्नीचर से बने हैं। फ्लोर पर क्रीम रंग की टाइल लगी है। थर्माकोल की सीलिंग में बीच में लाइट लगी है, जिससे किचन को एक एलिगेंट लुक मिलता है। डाइनिंग टेबल लिविंग रूम में रखी है, जो फर्नीचर से बिल्कुल मेल खाती है।

PunjabKesari

विवेक के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह हरियाली है। घर के अंदर कई इनडोर पौधे लगाए गए हैं, जिससे वातावरण ताजा और हरा-भरा लगता है। वहीं बाहर का क्षेत्र फार्महाउस जैसा माहौल देता है। बड़ी-बड़ी खिड़कियां हरे-भरे पेड़ों से घिरी हुई हैं, जो बाहर और अंदर की दुनिया को जोड़ती हैं। विवेक ने बताया कि यही घर की सबसे खास बात है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static