कन्नप्पा’ में भगवान शिव बने अक्षय कुमार पर फैन्स हुए नाराज़, टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ रहे हैं डायलॉग!
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:09 PM (IST)

नारी डेस्क: अक्षय कुमार की साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय भगवान शिव का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में उनकी डायलॉग बोलने की स्टाइल देखकर कई लोग दावा कर रहे हैं कि वे टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर की जमकर आलोचना की है।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में डायलॉग बोल रहे हैं। लेकिन उनकी नजरें बार-बार इधर-उधर घूमती हुई दिख रही हैं, जैसे कोई स्क्रीन या कागज पढ़ रहा हो। इस बात को फैंस ने तुरंत नोटिस कर लिया और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने इसे अक्षय की तैयारी की कमी बताया तो कुछ ने इसे उनकी मेहनत पर सवाल उठाने जैसा कहा।
Theatre response when #AkshayKumar and #Prabhas come together in a single frame in #Kannappa . People gone crazy Best wishes to the entire team for the success of the movie.
— Vasu (@vasuSin80357277) June 27, 2025
pic.twitter.com/VugXu0wlpi
फैंस और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स देखे गए। एक यूजर ने लिखा, “बहुत खराब कास्टिंग, अवसरवादी महादेव की भूमिका निभा रहे हैं।” तो किसी ने कहा, “एक्टर समय से उठते और सोते हैं, लेकिन लाइन याद नहीं कर सकते।” एक अन्य ने लिखा, “अक्की अब क्या कर रहे हैं? जब आप फिल्म सिर्फ 40 दिन में खत्म कर देते हैं, तो ऐसी मुश्किलें आती हैं। उनका स्तर लगातार गिर रहा है।” कई लोगों ने अक्षय को ‘टेलीप्रॉम्प्टर कुमार’ तक कह डाला।
पहले भी उठ चुके हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार की एक्टिंग को लेकर सवाल उठे हों। इससे पहले उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें फैंस ने उनकी डायलॉग डिलिवरी पर सवाल किए थे।फिल्म ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार, प्रभास और मोहन बाबू ने कैमियो रोल किए हैं।
इस पूरे मामले पर फैंस के दोरुख हैं, कुछ अक्षय का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने अक्षय की एक्टिंग को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है।