अक्षय कुमार की कार का एक्सीडेंट? ऑटो से टक्कर का वीडियो वायरल, फैंस परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 10:12 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की कार का एक्सीडेंट हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार की टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गई है, जिसमें ऑटो बुरी तरह टूट चुका है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें अक्षय कुमार मौजूद थे या नहीं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि यह कार अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार है। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद से अक्षय कुमार के फैंस काफी चिंतित हो गए हैं और यही जानना चाहते हैं कि कहीं इस हादसे में अभिनेता तो शामिल नहीं थे। वीडियो में अक्षय कुमार कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे।

अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

इस पूरे मामले पर अभी तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि एक्सीडेंट कब और कहां हुआ और इसमें कोई घायल हुआ या नहीं।

ये भी पढ़ें:  ऐसा कुछ नहीं है…’ गोविंदा के अफेयर रूमर्स पर भांजे विनय आनंद का बड़ा बयान

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार साल 2026 में तीन बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। दूसरी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ है। वहीं तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ भी 2026 में रिलीज होने वाली है।

फिलहाल, फैंस अक्षय कुमार की सलामती की दुआ कर रहे हैं और इस वायरल वीडियो को लेकर सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static