ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली ये Actress? जानें अब कहां और क्या करती है

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 04:35 PM (IST)

नारी डेस्क : साल 2005 में जब सलमान खान ने एक ऐसी नई एक्ट्रेस को लॉन्च किया, जिसकी शक्ल-सूरत हूबहू ऐश्वर्या राय से मिलती थी, तो बॉलीवुड से लेकर दर्शकों तक हर कोई हैरान रह गया। यह एक्ट्रेस थीं स्नेहा उल्लाल, जिन्होंने फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से अपने करियर की शुरुआत की और रातों-रात सुर्खियों में आ गईं। नीली आंखें, मासूम चेहरा और ऐश्वर्या राय जैसी मुस्कान स्नेहा को मीडिया ने जल्द ही “ऐश्वर्या की हमशक्ल” कहना शुरू कर दिया। लेकिन इतनी चर्चा और बड़े लॉन्च के बावजूद स्नेहा का करियर उम्मीदों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया और वह अचानक फिल्मों से गायब हो गईं।

सलमान खान ने दिया था बड़ा ब्रेक

बॉलीवुड में स्नेहा उल्लाल को लाने का श्रेय सलमान खान को दिया जाता है। कहा जाता है कि सलमान ने खुद स्नेहा को फिल्म लकी में कास्ट किया था। फिल्म ने उन्हें पहचान जरूर दिलाई, लेकिन साथ ही उनकी तुलना लगातार ऐश्वर्या राय से होती रही, जो आगे चलकर उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal)

क्यों नहीं मिल पाई बॉलीवुड में सफलता?

लकी के बाद स्नेहा ने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग पहचान मिलने में दिक्कत हुई क्योंकि दर्शक और निर्माता उन्हें सिर्फ “ऐश्वर्या की कॉपी” के रूप में देखते रहे। इसके बाद स्नेहा ने साउथ सिनेमा का रुख किया, जहां उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘उल्लासामगा उत्साहंगा’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर सराहना हासिल की और अपनी अलग छवि बनाई।

अचानक फिल्मों से क्यों बना ली दूरी?

करियर के अच्छे दौर में ही स्नेहा अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गईं। लंबे समय तक फैंस उनके लौटने का इंतजार करते रहे। बाद में एक इंटरव्यू में स्नेहा ने खुलासा किया कि वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। इस बीमारी के कारण उन्हें कमजोरी रहती थी और ज्यादा देर तक खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया था। इलाज और सेहत को प्राथमिकता देने के चलते उन्हें फिल्मों से लंबा ब्रेक लेना पड़ा।

यें भी पढ़ें : ठंड में हार्ट अटैक आने की 4 बड़ी वजहें, सर्दियों में दिल क्यों हो जाता है कमजोर?

अब कहां हैं स्नेहा उल्लाल?

आज स्नेहा उल्लाल अपनी बीमारी को मात देकर काफी हद तक स्वस्थ हो चुकी हैं। भले ही वह फिल्मों में ज्यादा सक्रिय न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें आज भी वायरल होती हैं और फैंस उन्हें ऐश्वर्या राय की “कार्बन कॉपी” बताते नहीं थकते। हाल ही में उन्हें एक वेब सीरीज में भी देखा गया था। लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद, स्नेहा आज भी लोगों के दिलों में ‘लकी गर्ल’ के नाम से खास जगह बनाए हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static