क्या भारत में फिर से आने वाली है महामारी? COVID-19 के बाद वापस आया खतरनाक Nipah Virus
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:33 PM (IST)

नारी डेस्क: कोराेना के बाद अब निपाह वायरस ने देश में हड़कंप मचा दिया है। केरल में स्वास्थ्य अधिकारियों ने निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामलों का पता चलने के बाद तीन जिलों - कोझीकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ में अलर्ट जारी किया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि निपाह वायरस के संदिग्ध मामले पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों से हैं, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
यह भी पढ़ें: इस सिंगर ने खोल दिया बॉलीवुड का काला चिट्ठा
नमूनों की हो रही जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- "केरल के तीन जिलों, अर्थात् कोझीकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ में दो नए निपाह के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है। मलप्पुरम और कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में किए गए परीक्षणों ने संक्रमण की पुष्टि की है। आगे की पुष्टि के लिए नमूने पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भी भेजे गए हैं। अंतिम पुष्टि की प्रतीक्षा होने के बावजूद, सरकार ने अधिकारियों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया है।
ये है निपाह वायरस के लक्षण
निपाह वायरस के लक्षण बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, गले में खराश, चक्कर आना, चेतना में बदलाव और असामान्य निमोनिया हैं। संक्रमित लोगों में, यह कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है स्पर्शोन्मुख (सबक्लिनिकल) संक्रमण से लेकर तीव्र श्वसन बीमारी और घातक इंसेफेलाइटिस तक। निपाह वायरस रोग (NiVD) की मृत्यु दर 50 प्रतिशत है, जो इसे सबसे खतरनाक वायरल रोगों में से एक बनाती है।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के शुरू होते ही आई बुरी खबर
निपाह वायरस की वैक्सीन पर हो रहा है काम
RAMBAAN, एक मेड-इन-इंडिया रैपिड एक्शन मोबाइल लैब, को 2023 और 2024 में केरल में निपाह वायरस के प्रकोप के जवाब में भी तैनात किया गया था। ICMR ने कहा- "MBSL-3 को सितंबर 2023 में भारत के केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस (NiV) के प्रकोप के जवाब में पहली बार सफलतापूर्वक तैनात और चालू किया गया था, और फिर जुलाई 2024 में केरल राज्य के मलप्पुरम जिले में"। आईसीएमआर निपाह वायरस के लिए स्वदेशी वैक्सीन पर भी काम कर रहा है।