घर को देना चाहते हैं South Indian लुक तो यूं करें साज-सज्जा

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 04:52 PM (IST)

पारंपरिक साउथ इंडियन घर सिर्फ अपने खाने और सादगी ही नहीं बल्कि इंटीरियर के लिए भी जाने जाते हैं। टेराकोटा के साथ नक्काशीदार लकड़ी के फर्नीचर की भव्यता से लेकर प्राचीन पीतल की मूर्तियां और तेल के लैंप... ऐसी कई चीजें है जो साउथ इंडियन इंटीरियल को अलग दिखाती हैं। मगर आप मॉर्डन इंटीरियर को थोड़ा साउथ इंडियन टच देकर कुछ अलग कर सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए हम आपको बताते हैं कि अपने मॉर्डन हाउस को कैसे दें पारंपरिक साउथ इंडियन टच....

PunjabKesari

प्रवेश द्वार पर एक सुंदर नक्काशीदार जोड़कर आप उसे दक्षिण भारतीय टच दे सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ उन्हें पॉलिश और कस्टम-फिट करने की जरूरत होगी।

PunjabKesari

पूजा रूम के अलावा आप बेडरूम, मेन गेट, हॉल या लिविंग रूम में पीतल की मूर्तियां रख सकते हैं।

PunjabKesari

लिविंग रूम, बालकनी या गार्डन एरिया में आप साउथ इंडियन स्टाइल झूला (Swing) भी रख सकते हैं।

PunjabKesari

टेबलटॉप या घर के कोनों में हैंगिग दीया लगाकर भी आप घर को साउथ इंडियन लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

घर को साउथ इंडियन लुक देने के लिए आप एंटीक पीस भी रख सकते हैं। इन्हें आप टेबल या शेल्फ पर रख सकते हैं।

PunjabKesari

आप अपनी खिड़कियों को साउथ इंडियन रंगों में पेंट करवा सकते हैं जैसे नीला, पीला आदि।

PunjabKesari

मॉर्डन साज-सज्जा के लिए साउथ इंडियन स्टाइल आर्ट पीस एकदम सही ऑप्शन है।

PunjabKesari

आप भगवान गणेश, नंदी, भगवान कृष्ण या शिव के नृत्य अवतार नटराज की बारीक गढ़ी गई पीतल की मूर्तियों को डैकोरेशन का हिस्सा बना सकती हैं।

PunjabKesari

घर को साउथ इंडियन लुक देने का सबसे आसान तरीका है पर्दे... उस परांपरिक तरह के पर्दों से घर की सजावट को अलग लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static