"आतंकियों ने सबसे पहले मेरे पति को मारी गोली..." Indian Idol 16 में पहुंची पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 05:14 PM (IST)
नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक घटना को आज भी याद कर रूह कांप उठती है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनके जख्माें को भरना बेहद मुश्किल है। उस आतंकी हमले की गवाह थी आयशान्या द्विवेदी जिनके पति को उनके सामने गोली मारी गई थी। हाल ही में आयशान्या ‘इंडियन आइडल 16’ के गणतंत्र दिवस स्पेशल एपिसोड में पहुंची, जहां उन्होंने अपने दिल का दर्द साझा किया
सोनी टीवी ने हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें आयशान्या भावुक होकर उस दर्दनाक घटना को याद कर रही है और उन्होंने देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना का आभार भी जताया। आयशान्या ने रोते हुए कहा- “शादी को मेरे 2 महीने हुए थे, शुभम को आतंकियों ने सबसे पहले गोली मारी थी ”। उन्होंने कहा- “इंडियन आर्मी आप लोगों ने उन 26 बहनों का बदला लिया है मुझे सच में बहुत गर्व है.” यह सुनकर शो में मौजूद जज और ऑडियंस समेत भारतीय सेना की जवान भी भावुक हो गए।
इस वीडियो ने पूरे देश को भावुक कर दिया है एक बार फिर पहलगाम हमले की यादें ताजी हो गई। आयशान्या ने एक इंटरव्यू में बताया था- “वो कुछ मिनट ऐसे थे, जब समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। चारों तरफ डर, अफरा-तफरी और चीख-पुकार थी।”उन्होंने बताया कि हालात इतने तेजी से बदले कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। वह बताती है कि “ पहलगाम से पहले पति से हुई बातचीत आज भी उनके कानों में गूंजती है।”

