इस क्रिकेटर के लिए धड़कता था Madhuri Dixit का दिल, एक तूफान ने खत्म कर दिया रिश्ता
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 07:05 PM (IST)
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है। कभी कोई एक्ट्रेस तो कभी कोई क्रिकेटर एक दूसरे पर अपना दिल हारते रहे हैं। Sharmila Tagore-Mansoor Ali Khan Pataudi,Anushka Sharma-Virat Kholi और AthiyaShetty-KL Rahul इसका परफेक्ट एग्जांपल हैं। ये तो बात हुई उन जोड़ियों की जो शादी के मंडप तक पहुंच गई, लेकिन ऐसे भी कई जोड़ियां हैं जिनके दिल टूटे।
माधुरी हो गईं थी अजय जडेजा के प्यार में घायल
इन्हीं में से एक थे हंसमुख क्रिकेटर अजय जडेजा जो कि ना सिर्फ खेलने में अच्छे थे बल्कि दिखने में भी काफी हैंडसम थे। यही वजह थी कि लड़कियों उनपर मरा करती थी, लेकिन सिर्फ आम लड़कियों ही नहीं बल्कि एक वक्त पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधरी दीक्षित का भी दिल उन पर आ गया था। एक्ट्रेस अजय के प्यार में इस कदर डूबी हुई थी कि पूरी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार थी, लेकिन हालात कुछ ऐसे हो गए कि उनका रिश्ता शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया।
मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान आए थे करीब
आपको बता दें कि माधुरी और अजय की लव स्टोरी शुरु हुई थी एक मैग्जीन के फोटोशूट के दौरान। कहा जाता है कि एड शूट के दौरान ही दोनों कि बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉग हो गई और शूट खत्म होते -होते दोनों के दिल एक- दूसरे के लिए धड़कने लगे। इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ टाइम spend करते हुए देख गया।दोनों के प्यार के चर्चे आम हो गए। वहीं माधुरी तो इस कदर अजय के प्यार में थी कि उन्होनें कई सारे प्रोड्यूसर्स के सामने अजय को फिल्मों में कास्ट करने की सिफारिश करने लगी, क्योंकि अजय को भी एक्टिंग का शौक था। कहा जाता है कि इसी रिश्ते के चलत ही कहीं न कहीं अजय का ध्यान अपने करियर से हट गया और एक वक्त में रनों की बरसात करने वाले अजय अपने प्रशंसकों को हताश करने लगे। उनके बल्ले से रन निकलने मुश्किल हो गए।
जडेजा के परिवार को नहीं पसंद था मुधरी से अजय से नजदीकी
वहीं अजय के परिवार वाले भी इस रिश्ते से खुश नहीं थे। दरअसल जडेजा गुजरात की एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और माधुरी मीडिल क्लास परिवार से थीं। यही कारण था कि जडेजा का परिवार चाहता था कि वो एक्ट्रेस से दूरी बना लें और अपने कॅरियर पर ध्यान दें। इसी बीच अजय की मुश्किलें बढ़ी और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ वो मैच फिक्सिंग के आरोपों का शिकार हुए।
जिसके बाद माधुरी के परिवार ने भी इस रिश्ते पर एतराज जताया। कुछ परिवार वालों की बातों में आकर और कुछ हालातों के सामने घुटने ठेक कर दोनों ने अपना रिश्ता पूरी तरह खत्म कर दिया। इसके बाद माधुरी दीक्षित अमेरिका चली गईं। साल 1999 में माधुरी ने डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली
वहीं साल 2000 में परिवार वालों की मर्जी से अजय जडेजा ने भी पॉलिटिशियन जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से शादी कर ली। आज भी बॉलीवुड गलियारों में इस लव स्टोरी की बात होती है। यदि सब कुछ सही रहता तो शायद एक और बॉलीवुड-क्रिकेट वाला कपल हमारे सामने होता।