अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक का निधन, फिल्म परिचय से की थी करियर की शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 01:29 PM (IST)

70 के दशक की अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक का देर रात मुंबई में निधन हो गया। गीता सिद्धार्थ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म परिचय से की थी। गीता ने परिचय, शोले, त्रिशूल, राम तेरी गंगा मैली, नूरी जैसी फिल्मों में काम किया था। 1973 में आई फिल्म गरम हवा में उनके काम की काफी तारीफ की गई थी। 

 

PunjabKesari,nari

गीता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में जया बच्चन की भाभी का रोल प्ले किया था। वैसे तो गीता ने कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कभी भी लीड करने को मौका नहीं मिला। 

PunjabKesari,nari

 

PunjabKesari,nari


गीता ने टेलीविजन होस्ट और निर्माता सिद्धार्थ काक से शादी की। फिल्मों के साथ सिद्धार्थ काक को टीवी शो ' सुरभि' के लिए भी जाना जाता है। गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थी। गीता और सिद्धार्थ की एक बेटी अंतरा काक भी है। एक अभिनेत्री के साथ गीता एक सोशल वर्कर भी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Related News

static